गुरुवार को औड़िहार-जौनपुर रेल खंड पर फूल स्पीड में दौड़ेंगी ट्रेन, आप लोग रहे सावधान

By: Mohd Haroon
Feb 01, 2023
226

वाराणसी : पूर्वोत्तर रेलवे के वाराणसी मंडल के औड़िहार-जौनपुर रेल खंड पर मुफ्तीगंज  से जौनपुर 14.6 किमी रेल खण्ड के दोहरीकरण पूर्ण होने के उपरांत मो लतीफ खान  रेल संरक्षा आयुक्त, पूर्वोत्तर सर्किल , लखनऊ द्वारा संरक्षा निरीक्षण कल 2 फरवरी को किया जाएगा ।  निरीक्षण के बाद रेल संरक्षा आयुक्त अपनी सी आर एस निरीक्षण स्पेशल गाड़ी से जौनपुर से मुफ्तीगंज रेल खण्ड का पूरी गति से स्पीड ट्रायल भी करेंगे।

अतः रेल प्रशासन की आम जनता से अपील है कि उक्त निरीक्षण एवं जौनपुर-मुफ्तीगंज खण्ड के स्पीड ट्रायल के दौरान इस नव दोहरीकृत सह विद्युतीकृत रेल पथ पर न स्वंय जाएं और न ही अपने बच्चों एवं पशुओं को इस रेल पथ पर जाने देवें। ज्ञातव्य हो कि पहली बार नए ट्रैक पर ट्रेन चलेगी और नवनिर्मित ओवरहेड ट्रैक्शन पर हाई टेंशन विद्युत धारा प्रवाहित होगी आम जनता को चेतावनी दी जाती है कि वे रेलवे ट्रैक एवं ओवरहेड ट्रैक्शन से सुरक्षित दूरी बनाये रखें। उक्त जानकारी जनसंपर्क अधिकारी, वाराणसी ने दी है। इस अवसर पर मुख्य प्रशासनिक अधिकारी(निर्माण) एस सी श्रीवास्तव, मंडल रेल प्रबंधक/वाराणसी रामाश्रय पाण्डेय समेत मुख्यालय एवं मंडल के अधिकारी उपस्थित रहेंगे।


Mohd Haroon

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?