कांग्रेस अल्पसंख्यक उपाध्यक्ष एवं पीसीसी सदस्य का इस्तीफा

By: Khabre Aaj Bhi
Feb 01, 2023
154

दिलदारनगर : (गाजीपुर)कांग्रेस में जमीनी कार्यकर्ताओं की उपेक्षा और चन्द चापलूसों की चांदी। 

उक्त बातें उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक विभाग के उपाध्यक्ष एवं पीसीसी सदस्य फरीद अहमद गाज़ी ने अपना इस्तीफा देने के अवसर पर कही । उन्होंने अपना इस्तीफा एआईसीसी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे को ईमेल से भेज दिया और उसकी कापी पीसीसी दफ़्तर लखनऊ भी ईमेल से भेज दिया।इस अवसर पर उन्होंने कहा कि2012मे एक दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद को छोड़कर कांग्रेस में शामिल हुए थे और 2012,2017,2022मे जमानिया विस से टिकट मांगते रहे यही नहीं जन्म दिवस और पुनयतिथि तक सीमित पार्टी को जनहित मुद्दों की लड़ाई में सड़क पर उतार कर जनता तक रुबरु करवाया लेकिन पार्टी को चापलूसों की जरुरत है इसलिए सैकड़ा वोट पाने वालों को तरजीह दी जाती है कांग्रेस नेतृत्व तक पहुंचने में कांग्रेस के दूसरी तीसरी पकित की मजबूत दीवारों की बाधाएं हैं । इससे कांग्रेस का विस्तार बाधित है और अब इसने विचारधारा का रुप ले लिया है ।इस लिए जनहित के मुद्दों पर लड़ने के लिए अपनी अलग राह बनानी पड़ेगी और शीघ्र ही मैं अपनी सियासी पार्टी की स्थापना करुंगा।


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?