To view this video please enable JavaScript, and consider upgrading to a web browser that supports HTML5 video
बक्शा/जौनपुर : हर्षिता इंटरनेशनल दिव्यांग स्कूल बक्शा में ब्लाक प्रमुख मनोज कुमार यादव द्वारा सरस्वती प्रतिमा पर माल्यार्पण के बाद दिव्यांग बच्चों के बीच झण्डा फहराया विशिष्ट अतिथि जेसीआई चेतना अध्यक्ष सोनी जयसवाल आईपीपी अभिलाषा श्रीवास्तव स्वामी श्याम जी महाराज डॉ आयुष पटेल, डॉ गुंजन पटेल विजय लक्ष्मी नर्सिंग होम आप सभी ने सरस्वती प्रतिमा पर माल्यार्पण किया व ब्लाक प्रमुख के साथ झण्डा फहराया ब्लाक प्रमुख ने अपने संबोधन में कहा दिव्यांगता कोई अभिशाप नहीं यह एक चुनौती है इसे हम सभी को स्वीकार करना होगा दिव्यांग बच्चो को 10 लड्डू 5000 हजार रुपया आर्थिक सहयोग दिए विशिष्ट अतिथि सोनी जयसवाल ने कहा हम हर सम्भव इन दिव्यांग बच्चों का सहयोग करेगें ये दिव्यांग बच्चे समाज की मुख्य धारा में आ सकें जेसी ज्ञानेश्वरी गुप्ता के साथ दिव्यांग बच्चो को लंच पैकेट वितरित किया स्वामी श्याम जी महाराज ने कहा इन दिव्यांग बच्चों को खाने में जो भी रासन लगेगा मै दूंगा 1000 रुपया आर्थिक सहयोग दिए आईपीपी अभिलाषा श्रीवास्तव जी ने दो बच्चों को गोंद लिया और पर मंथ 2000 रुपया देने की घोषणा की डॉ आयुष पटेल डॉ गुंजन पटेल ने कहा जो सेवा होगी हम इन दिव्यांग बच्चो देगें 1000 रुपया आर्थिक सहयोग दिए साथ डॉ गीतेश यादव ने कहा हम इन दिव्यांग बच्चों को निःशुल फिजियोथेरेपी देने का कार्य करते हैं प्रबन्धक विनोद कुमार माली ने आए हुए लोगों का आभार प्रगट किया संचालन डॉ प्रमोद कुमार सैनी ने किया मौके पर भाजपा नेता लक्ष्मी शंकर उपाध्याय,प्रधानाध्यापक सर्वजीत श्रीवास्तव, प्रमोद उपाध्याय, राम अवतार माली, शिल्पा गुप्ता, राजेश यादव संस्थान कर्मचारी जिलेदार विश्वकर्मा, मनोज कुमार माली, बृजमोहन, प्रमोद दूबे,सोनम यादव, मंजू प्रजापति विशाल मौर्य जितेंद्र सेठ दिव्यांग बच्चों के अभिभावक व दिव्यांग बच्चे उपस्थिति रहे।
Reporter - Khabre Aaj Bhi
0 followers
0 Subscribers