जौनपुर।जिलाअधिकारी ने पत्नी संग पतंग उड़ाकर दिया मकरसंक्रांति की बधाई

By: Mohd Haroon
Jan 14, 2023
172

जौनपुर : स्वच्छ भारत मिशन नगरी की कड़ी में स्वच्छ विरासत अभियान के अन्तर्गत शाही किला में नगर पालिका परिषद जौनपुर द्वारा पतंग महोत्सव कार्यक्रम आयोजित हुआ।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा, विशिष्ठ अतिथि आकांक्षा समिति अध्यक्ष डा० अंकिता राज व अपर जिलाधिकारी (भू. रा.) गणेश प्रसाद सिंह का ईओ संतोष कुमार मिश्र व समाज सेवी संस्थाओ के लोगों ने बुके व पतंग देकर स्वागत किया।   अतिथियों का स्वागत सैय्यद मोहम्मद मुस्तफा ने किया। इस अवसर पर पतंग की डोर स्वच्छता की ओर पतंग प्रतियोगिता आयोजित हुई जिसमें जनपद के प्रसिद्ध पतंगबाज़ो ने भाग लिया जिसमें मो० शकील गद्दा प्रथम, माजिद मंसूरी द्वितीय व पंकज वर्मा तृतीय स्थान पर रहे। लोगों ने पतंग उड़ाकर स्वच्छता के लिए प्रेरित करने का संदेश दिया इस अवसर पर जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने सभी को लोहड़ी व मकरसंक्रांति की बधाई देते हुए कहा कि स्वच्छ विरासत अभियान  के अंतर्गत 14 जनवरी 2023 से 24 जनवरी 2023 तक पर्यटक और ऐतिहासिक स्थल को स्वच्छ धरोहर के रूप में स्थापित करने के साथ-साथ स्वच्छता के प्रति जागरूकता बढ़ाने की जनभागीदारी लाने, देश-विदेश से आने वाले पर्यटकों को ऐतिहासिक स्थलों के प्रति सकारात्मक दृष्टिकोण लाने सभी पर्यटक और स्थानीय लोगों को स्वच्छता और स्वच्छ भारत मिशन के प्रति जागरूक करने स्वच्छता परमो धर्म के मूल सिद्धांत को  निरंतरता देने हेतु है उन्होंने लोगों से अपील किया कि चायनीज मांझा का प्रयोग बिलकुल भी न करें, चायनीज मांझा बेचना व प्रयोग करना मना है आकांक्षा समिति अध्यक्ष डा० अंकिता राज ने कहा कि जनपद के लोगों में पतंगबाजी का बहुत शौक है, पतंग महोत्सव/प्रतियोगिता आयोजन का उददेश्य लोगों को साफ सफाई व स्वच्छता के लिए प्रेरित व जागरुक करना है ईओ संतोष कुमार मिश्र ने बताया कि अभियान के अंतर्गत विरासत स्थल की तरफ जाने वाले समस्त मुख्य मार्गों को गड्ढा मुक्त करना, विरासत स्थल पर रेड येलो स्पॉट को साफ करना, एसबीएम प्रोटोकॉल के अनुसार दो डस्टबिन (नीला और हरा) की उपलब्धता, शौचालय की सुविधा, सिंगल यूज प्लास्टिक प्रतिबंध, कचरे से वेस्ट टू हेल्थ की गतिविधियां करना नगर पालिका द्वारा किया जा रहा है उक्त स्थल पर स्वच्छ विरासत के लिए प्रेरित करने हेतु  बनाई गई सेल्फी प्वाइंट पर लोगो में फोटो खिंचवाने के लिए उत्सुकता देखा गया।   आभार ईओ नगर पालिका परिषद जौनपुर संतोष कुमार मिश्र ने व्यक्त किया।


Mohd Haroon

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?