आरपीएफ डीडीयू और सीआइबी डीडीयू ने सिग्नल स्क्रैप मटेरियल की चोरी करने वाले गिरोह का किया भंडाफोड़

By: Shakir Ansari
Jan 09, 2023
189

मुगलसराय : (चंदौली) सूचना प्राप्त हुई कि एक सफेद रंग के टाटा 407 वाहन में रेलवे का चोरी किया हुआ लोहा लोड कर छितमपुर की ओर जा रहा है।

उक्त सूचना पर तत्काल बरिय मंडल सुरक्षा आयुक्त डीडीयू जेतिन बी राज द्वारा टीम  गठित कर कार्यवाही करने का निर्देश दिया जिसमें निरीक्षक डीडीयू संजीव कुमार, निरीक्षक सीआइबी डीडीयू पंकज कुमार यादव  तथा सहायक उप निरीक्षक आर आर दुबे आरक्षी राजेश पासवान एवम आरक्षी रवि शंकर सिंह सभी एसआईबी डीडीयू एवम अन्य बल अधिकारीगण एवम जवानों के साथ सड़क मार्ग से प्रस्थान किये और समपार फाटक संख्या 01/C/E के पास उक्त वाहन को जाते हुए देखा जिसे समपार फाटक पार करने के बाद दक्षिण 50 मीटर की दूरी पर रोक गया ।

उक्त वाहन के ड्राइवर से पूछने पर उसने अपना नाम व पत्ता मंजय कुमार 28 वर्ष पिता मुन्ना सोनकर निवासी चतुर्भुजपुर थाना कोतवाली मुग़लसराय जिला चंदौली बताया तथा बताया कि सिग्नल डिपो के गेट के पास बाहर से सिग्नल डिपो इंचार्ज राम पाल सिंह के कहने पर लोड करके ले जा रहे थे और राम पाल सिंह भी ट्रक के साथ मोटरसाइकिल  से आ रहे है। ट्रक के पीछे चेक करने पर एक व्यक्ति मोटरसाइकिल के साथ पाया गया  जिसे ड्राइवर ने राम पाल सिंह के रूप में पहचान किया जिससे पूछने पर अपना नाम व पता राम पाल सिंह पिता स्वर्गीय सुरेश चंद्र सिंह वर्तमान पता -रेलवे आवास संख्या 61,यूरोपियन कॉलोनी,थाना मुग़लसराय जिला चंदौली तथा स्थायी पता टेकरसन थाना बांसडीह जिला बलिया बताया। तथा स्वयं को रेलवे कर्मचारी वरीय खंड अभियंता ,सिग्नल वर्क्स ,डीडीयू के पद पर सिग्नल डिपो में  कार्यरत होना बताया। उक्त वाहन में लोड सामग्री के संबंध में पूछने पर उसने बताया कि इसपर रेलवे का सिग्नल विभाग का स्क्रैप लोहा लोड है जिसको वह चोरी छिपे सिग्नल डिपो के बाहर गेट के पास से लोड किया है।  जिसके संबंध में कोई भी वैध कागजात खरीद बिक्री या मेमो नही दिखाया बल्कि स्वीकार किया कि इसे वह चोरी करके उक्त वाहन में लोड करके पड़ाव चंदौली स्तिथ श्याम लाल चोपड़ा के कबाड़ी दुकान पर बेचने जा रहे थे ।बाद मौके पर ही कागज़ी कार्यवाही कर दोनो व्यक्तियो को आरपीएफ कब्जा में लिया गया एवम सिगनल डिपो पहुंचे जहां पर उठाए गए सामानों का घटना स्थल का मौका मुआयना किया गया और बाद पड़ाव स्तिथ श्याम लाल गुप्ता के कबाड़ी दुकान पर पहुँच कर छापेमारी किया गया और रेलवे का माल पाए जाने पर उक्त कबाड़ी दुकान दार को गिरफ्तार किया गया। तीनो अभियुक्तों के बिरुद्ध सुसंगत धारा में मामला पंजीकृत कर  मानिनिय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जाएगा।


Shakir Ansari

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?