सामाजिक संस्था ने शुरू की महिलाओं द्वारा कोरोना जागरूकता मुहिम

By: Khabre Aaj Bhi
Dec 30, 2022
156

By : मयंक कश्यप 

वाराणसी : "नई सुबह एक उम्मीद सामाजिक संस्था तथा उत्थान महिला क्षेत्र स्तरीय समिति" के संयुक्त तत्वाधान में महिलाओं द्वारा प्रधान मंत्री की माता का स्वर्गवास होने पर दो मिनट का मौन धारण किया गया और अस्सी घाट से तुलसी घाट तक कोरोना जागरूकता रैली का प्रारंभ किया गया। उत्थान महीला समिति की संध्या पाण्डेय ने हरी झंडी दिखाकर इस रैली की शुरुआत की कार्यक्रम का संचालन अध्यक्ष ममता ने किया। महिला उत्थान क्षेत्र स्तरीय समिति की अध्यक्ष संध्या पांडे ने सारी महिलाओं को रैली के दौरान कोरोना जागरूकता नारे ( जैसे - हम सब ने मिलकर उठाना है कोरोना को दूर भगाना है, एक दो तीन जरूर लगवाएं वैक्सीन , मास्क सैनिटाइजर और दूरी कोरोना भगाने में है जरूरी ,  संदेह हटाओ वैक्सीन लगाओ ,) भी लगवाए । महिलाओं ने रैली के दौरान घाटो पर उपस्थित सभी लोगों को कोरोनावायरस से बचाव तथा वैक्सीन लगवाने के लिए जागरूक किया। और यह भी लोगों को बताया कि कोरोना की तीसरी लहर प्रारंभ होने वाली है जिसकी स्थिति बड़ी भयावह है, अगर अभी से इन बातों का ध्यान नहीं रखा गया तो इस बार पहले से भी ज्यादा विकराल रूप देखना पड़ेगा। ममता  समाज सेविका ने बताया कि संस्था द्वारा हर वार्ड में "महिला उत्थान समस्या निवारण समिति " का गठन किया जा रहा है जिसके माध्यम से जनहित से जुड़ी समस्याओं के समाधान के लिए महिलाओं को आगे लाने तथा आत्मनिर्भर बनाने का प्रयास किया जा रहा है ताकि महिलाएं सशक्त होकर अपनी समस्याओं का समाधान स्वयं कर सके तथा स्वावलंबी एवं आत्मनिर्भर भी बन सके । इस रैली के दौरान संस्था के विजय कुमार, अनूप पांडे ,अनीश खान, किरन देवी, बंदना , कविता मौर्य, धर्मेंद्र कुमार, ने अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया। इस जागरूकता रैली में समाज सेविका अनीशा शाही ,सुरैया बानो ,श्वेता हिंदूवादी, लुबना बेगम ने भी लोगों से कोरोना  बचाव के लिए सावधानियां रखने की अपील की । कार्यक्रम के दौरान आशा देवी, संघमित्रा ,सभ्य, सुमन शुक्ला ,कृष्णा, अनीता देवी, राधा देवी, मंजू देवी, लक्ष्मी देवी, ममता ,ज्योति साहनी, लीला देवी, सुषमा, रानी ,तारा, राजकुमारी, बबीता, सावित्री ,चुन्नी,शारदा, बबीता गुप्ता ,सोनी , पिंकी  किरन आदि महिलाएं उपस्थित  रही ।


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?