मुगलसराय : (चंदौली) टेलेंट सर्च स्पोर्ट्स डेवलपमेंट एसोसिएशन द्वारा आयोजित निशुल्क टी,एन मिश्रा मेमोरियल अंडर 14 क्रिकेट के ओपनिंग मैच में आज बी पी स्कूल दुल्हीपुर में काशी चैंप ने पूर्वांचल बूस्टर को 75 रन से हरा दिया टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए काशी की टीम ने 20ओवर में 7 विकेट पे 135 रन बनाए जिसमे आभास ने 28 रन पंकज ने 30 रन दियांश ने 39 रन बनाए पूर्वांचल की तरफ से विक्रांत ,सूरज ने दो दो विकेट लिया जवाब में पूर्वांचल की टीम 14 ओवर में ही 60 रन पे ऑल आउट हो गए जिसमे अक्षत ने नाबाद 25 रन बनाए बाकी के बल्लेबाज दो अंको में प्रवेश नही कर पाए काशी को तरफ से अबाश ने 4 विकेट लिया पंकज और ओम दो दो विकेट लिया मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार आभास आभास को दिया गयामैच के अंपायर हरिहर प्रसाद और वसीम खान थे स्कोरर धनंजय कुमार थे मैच रेफरी वसीम अहमद थे चीफ गेस्ट समाजसेवी आफताब अहमद थे सम्मानित अतिथि गोविंद तिवारी पूर्व क्रिकेटर संचलन अमित सिंह ने किया थैंक्स आयोजक शौजब हुसैन ने दिया इस अवसर पे मुकेश पटेल,मल्लू जुली ,बिलाल रिजवी ,अहमद रजा ,फैयेज अब्बास इत्यादि मोजूद थे।