एंबुलेंस बनाकर शराब तस्करी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश

By: Khabre Aaj Bhi
Dec 04, 2022
205


By : अफरीदी इदरीसी

दिल्ली NCR : लूट की गाड़ियों को एंबुलेंस बनाकर शराब तस्करी करने वाले गिरोह का पुलिस ने किया पर्दाफाश दो एंबुलेंस जप्त पुलिस अधीक्षक आशुतोष बागरी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रायसिंह नरवरिया के द्वारा अवैध शराब के परिवहन हेतु अपराधों पर लगाम कसने के लिए समस्त थाना प्रभारियों को निर्देश दिए गए थे इसी निर्देशन में मुखबीर की सूचना पर कोतवाली पुलिस ने अम्वाह बाईपास रोड से एक फोर्स कम्पनी की एम्बुलेंस को दो आरोपियों के कब्जे से पकड़ा गया जिसमे गुप्त केविन बने हुए थे आरोपियों से पूछताछ की गई तो दोनो ने बताया कि वह अन्तर्राजीय स्तर पर एमी, यूपी, राजस्थान, हरियाणा, दिल्ली, पंजाब बिहार में अवैध शराब की तस्करी करते है तथा शराब तस्करी में जो वाहन उपयोग करते है वह वाहन स्वयं चोरी व लूट करके लाते है एव वाहन को एम्बूलेंस में परिवर्तित कर देते है जिससे एम्बूलेंस बने वाहन में शराब का परिवहन करते वक्त ना तो टोल व पुलिस चैकिंग पर रोका जाता है चूंकि एम्बुलेंस वने वाहन पर टोल टैक्स एवं पुलिस सबकी मानवीय संवेदनाएं रहती है एम्बूलेंस में कोई मरीज गम्भीर हालत में होगा इसीलिए कोई उक्त वाहन को रोकता नही है बदमाशों ने फरियादी सुरेश सिंह सिकरवार की अर्टिगा कार को एक महीने पहले भाड़े से लेकर गये थे और चालक नरेन्द्र सिकरवार को धूमेश्वर मन्दिर भितरवार के पास शराब का सेवन कराया और मारपीट कर धक्का देकर अर्टिगा कार लूट कर ले गए और अपने घर फतेहबाद जिला आगरा (उ.प्र.) में  अर्टिगा कार को एम्बुलेंस मे परिवर्तित कर दिया है। एम्बुलेंस में  110 पेटी अवैध शराब जिसकी कीमत 15 लाख रुपयें एवं लूटी गई अर्टिगा कार कीमती 12 लाख रुपयें कुल मशरुका 27लाख रुपये का बरामद किया गया हैं ।





 


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?