सेवराई तहसील की बैठक संपन्न, कमान मो. शौकत को

By: Khabre Aaj Bhi
Dec 04, 2022
273

दिलदारनगर : (गाजीपुर) यूनाइटेड मीडिया पत्रकार एसोसिएशन के तत्वावधान में रविवार को सेवराई तहसील के पत्रकारो की एक महत्वपूर्ण बैठक दिलदारनगर के तथागत मैरेज हॉल में सम्पन्न हुई। जिसकी अध्यक्षता मुख्य अतिथि के रुप मे एसोसिएशन के संस्थापक अध्यक्ष उपेन्द्र यादव व प्रदेश महासचिव इंद्रजीत सिंह ने संयुक्त रूप से किया। बैठक में कई महत्वपूर्ण तथ्यों पर बारीकियों से विचार-विमर्श किया गया। जिसमें सरकार व आम जनता के मध्य एक मजबूत कड़ी के तहत पत्रकारों  के समक्ष अनेक चुनौतियों के बावजूद भारतीय लोकतंत्र के चौथे स्तंभ के रुप में निर्भीक, निष्पक्ष व अडिग रहने आदि विषय पर जोर दिया गया। जिसमें सभी ने एक स्वर मे संगठन की मजबूती पर सहमति प्रदान की। बैठक के दौरान यह भी निर्णय लिया गया कि जल्द ही सेवराई तहसील इकाई का विस्तार किया जाएगा। अभी एसोसिएशन की गतिविधि व अग्रेतर कार्रवाई के लिए सर्वसम्मति से मो. शौकत को तहसील अध्यक्ष,  मो. मारूफ को उपाध्यक्ष तथा मो. नुरुल होदा खान को भदौरा ब्लाक अध्यक्ष का दायित्व सौंपा गया है। इसके साथ ही संगठन के परिचय पत्र नवीनीकरण पर जोर दिया गया। इस अवसर पर मो. शौकत खान, मो. मारूफ खान, मो. हैदर अली, मो. जफर इकबाल ,मो. शहजाद खान ,मो. नुरुल होदा खान, सत्य प्रकाश उर्फ पिंटू सिंह, पवन कुमार श्रीवास्तव, राजीव कुमार पांडे, शैलेंद्र कुमार यादव, अविनाश कुमार यादव आदि लोग उपस्थित रहे।


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?