दो आटो व तीन बाईक एक स्कूटी के साथ दो शातिर चोरो की पुलिस ने किया गिरफ्तार

By: Khabre Aaj Bhi
Nov 26, 2022
149


By : शाकिर अंसारी 

चंदौली : कोतवाली  मुगलसराय पुलिस ने चोरी की दो आटो तीन बाइक एक स्कूटी के साथ दो शातिर चोरों को पटनवा तिराहे के पास से पुलिस ने गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार  शातिर चोरो से बरामद वाहनों की कीमत लगभग पांच लाख रुपये आंकी गई है। पुलिस ने दोनों शातिर चोरों को जेल भेज दिया हैं इस संबंध में डीडीयू नगर सीओ अनिरुद्ध सिंह ने बताया कि पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि कुछ शातिर चोर चोरी के वाहनों का सौदा करने के लिए जिवनाथपुर पुलिया के पास मौजूद हैं। पुलिस के घेराबंदी करते हुए चोरों को पटनवा तिराहे के पास से गिरफ्तार कर लिया। चोरो के पास से चोरी के दो आटो यूपी 65 2097 और यूपी 65 5765 दो होंडा शाइन, एक अपाची तथा एक स्कूटी बरामद की गई। आरोपी सत्या बियार मिर्जापुर और राहुल पासवान जैतपुरा वाराणसी का रहने वाला है। पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक संतोष श्रीवास्तव, क्राइम प्रभारी महमूद आलम, देवेंद्र कुमार साहू, अशोक सिंह आदि शामिल रहे।


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?