दत्त जयंती 8 दिसम्बर को गर्वित द्वारा अमलनेर जलगांव में ध्यान केंद्र स्थापना

By: Surendra
Nov 17, 2022
202

नवी मुंबई : नवी मुंबई स्थित ग्रामीण आदि रिसर्च एंड वैदिक इन्नोवेशन ट्रस्ट यानी गर्वित द्वारा प्रणित गर्वित भारत शोध केंद्र के अंतर्गत गर्वित भारत शिवओम तीर्थ ध्यान केंद्र की स्थापना श्री विष्णुतीर्थ सिद्ध महायोग संस्थान के सहयोग से अमलनेर जलगांव में की जा रही है। इसकी स्थापना 8 दिसंबर को दत्त जयंती के शुभ अवसर पर की जाएगी। इस अवसर पर देशभर के कई सन्यासी महात्मा अपना आशीष प्रदान करेंगे।

इस आशय के सहमति पत्र पर ट्रस्ट के अध्यक्ष विपुल लखनवी एवं अमलनेर स्थित ट्रस्ट की अध्यक्षा स्वामी पूनम भारती तीर्थ ने हस्ताक्षर किए। इस ध्यान केंद्र के द्वारा गर्वित भारत शोध केंद्र के उद्देश्यों की पूर्ति की जाएगी और इस केंद्र की देखरेख स्वामी पूनम भारती तीर्थ करेंगी। ज्ञात हो इस शोध केंद्र में विशेष ध्यान विधि द्वारा अपने इष्ट के दर्शन, मुद्रा ध्यान द्वारा योग और निरोग की प्राप्ति, विद्यार्थियों हेतु मस्तिष्क संवर्धन तकनीक, विभिन्न ध्वनि एवं संगीत द्वारा रोग निवारण, आदिवासी क्षेत्रों की ग्रामीण चिकित्सा, नव दंपत्ति हेतु मेधावी संतान प्राप्ति तकनीक सहित तारामंडल अध्ययन के द्वारा मार्गदर्शन एवं 10 महाविद्याओं के पुनर्जागरण हेतु शोध की जाएगी। श्री लखनवी के अनुसार अभी तक कुछ सीमा तक सभी विषय पर शोध की जा चुकी है किंतु अभी उनकी और पुष्टि करनी है। यह केंद्र जलगांव धूलिया अमलनेर और आसपास के साधकों का मार्गदर्शन करेगा। आने जाने वाले साधकों की निशुल्क भोजन एवं रहने की व्यवस्था भी रहेगी।

गर्वित भारत शोध केंद्र द्वारा स्थापित इस ध्यान केंद्र के संबंध में 9969680093 पर व्हाट्सएप संदेश लेकर और जानकारी मांग सकते हैं।  सहयोग के इच्छुक निम्न एकाउंट में धन सहयोग कर आयकर की धारा 80 जी के अंतर्गत 30% से 50% तक छूट हासिल कर सकते हैं। खाता 50100566217035 नाम G.A.R.V.I.T Ifcs Hdfc 0001575 । यू पी आई आई डी : GT22@UPI


Surendra

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?