मदरसा फ़सीह मेमोरियल हाईस्कूल में समार्ट क्लास कम्प्यूटर लैब का शुभारंभ

By: Izhar
Nov 13, 2022
130


दिलदारनगर : (गाजीपुर)  स्थानीय थाना क्षेत्र में  गांव फुल्ली के मदरसा फ़सीह मेमोरियल हाईस्कूल में कम्प्यूटर लैब का शुभारंभ मुख्य अतिथि जिला पंचायत प्रतिनिधि पंकज सिंह चंचल और भारत भार्गव एसडीएम जमानियां ने शनिवार को फुल्ली गांव के मदरसा फ़सीह मेमोरियल हाईस्कूल में कंप्यूटर लैब एवं स्मार्ट क्लास का फीता काट कर किया। इस लैब में आधा दर्जन कंप्यूटर सेट के अलावा स्मार्ट क्लास के लिए प्रोजेक्ट सेंट की व्यवस्था की गई हैं ‌।


जिला पंचायत अध्यक्ष के प्रतिनिधि पंकज सिंह चंचल का मदरसा फ़सीह मेमोरियल हाईस्कूल में  जबरदस्त स्वागत किया गया। मुख्य अतिथि चंचल सिंह का स्वागत स्कूल के छात्र-छात्राओं द्वारा फूल मालाओं से पुष्प वर्षा करके किया गया। मदरसा के प्रबंधक सैफ़ सिद्दीकी ने आये हुए सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया और कहा कि मदरसा में आधुनिक शिक्षा के साथ समुचित व्यवस्था है। प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री योगी जी के आदेशानुसार मदरसा को गणित, विज्ञान के साथ कंप्यूटर की शिक्षा के साथ बच्चों को आधुनिक शिक्षा के साथ जोड़ना है।


मुख्य अतिथि पंकज सिंह चंचल ने कहा की वर्तमान समय में कंप्यूटर शिक्षा का महत्व बढ़ता जा रहा है।आने वाले दिनों में इसकी उपयोगिता और भी बढ़ेगी। इसलिए छात्र- छात्राओं को कंप्यूटर का ज्ञान होना बहुत जरूरी है। चंचल ने का कि कंप्यूटर लैब का सही तरीके से संचालन कर सभी बच्चों को इसका समुचित लाभ दिलाये।

एसडीएम भारत भार्गव ने आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि युवा रोजगारोन्मुखी शिक्षा ग्रहण करें ‌। उन्होंने कहा कि तकनीक के इस युग में कंप्यूटर के ज्ञान के अभाव में रोजगार पाना संभव नहीं है। बेरोज़गारी एक बड़ी समस्या है। जिससे निजात के लिए तकनीकी शिक्षा आवश्यक हो गया है।यह कंप्यूटर लैब बच्चों को अच्छी तालीम देगी।आये सभी अतिथियों का पुष्प और मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया । स्कूल की छात्र- छात्राओं द्वारा रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। इस मौके पर चंचल सिंह, क्षेत्राधिकारी विजय आनंद शाही, उपजिलाधिकारी भारत भार्गव,अविनाश जयसवाल उर्फ नेपाली, चंदन तिवारी, डॉ मो0आफताब आलम इदरीसी, डॉ वसीम रजा, डॉ राज शेखर, चंदन कुमार, डॉ शिव प्रताप सिंह आदि लोग मौजूद रहे। इस प्रोग्राम के अध्यक्षता हाजी मोजीबुल होदा,श मो0 ज़ुबैर सिद्दीकी और संचालन बास्मिल्लाह एजुकेशन फाउंडेशन उसिया के संस्थापक खान जियाउद्दीन मुहम्मद कासिम ने किया।


Izhar

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?