छात्राओं में आत्मविश्वास लाने के लिए हुआ मेहंदी प्रतियोगिता का आयोजन

By: Khabre Aaj Bhi
Nov 11, 2022
221


सोशल वेलफेयर ट्रस्ट के द्वारा संचालित महिला हुनर रोजगार मिशन के तत्वावधान में आयोजित फ़सीह  मेमोरियल हाईस्कूल फुल्ली  में हुआ।

दिलदारनगर : उत्तर प्रदेश जनपद गाजीपुर में दिलदारनगर थाना क्षेत्र के गांव फुल्ली में फ़सीह मेमोरियल हाईस्कूल में सोशल वेलफेयर द्वारा संचालित महिला हुनर रोजगार मिशन के द्वारा महिलाओं व बच्चियों में आत्मविश्वास व आत्मनिर्भर बनाने के लिए समय समय पर मेहंदी कंपटीशन का आयोजन किया जाता है।

आज फ़सीह मेमोरियल हाईस्कूल फुल्ली में मेहंदी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । इस कार्यक्रम का शुभारंभ फ़सीह मेमोरियल हाईस्कूल के प्रबंधक सैफ़ सिद्दीकी के द्वारा किया गया। जिसमें स्कूल के छात्राओं ने भाग लिया और अपने हाथ में मेहंदी लगा कर कला का प्रदर्शन किया। इस प्रतियोगिता में छात्राओं को 15 मिनट का समय दिया गया। इन छात्राओं में सबसे बेहतर और कम समय में मेहंदी लगाने वाली छात्राओं को चयनित कर पुरस्कृत किया जायेगा।

जिसमें  डॉ वसीम रज़ा सामाजिक संस्था सोशल वेलफेयर ट्रस्ट के प्रबंध निदेशक व  राष्ट्रीय अध्यक्ष राष्ट्रीय मानवाधिकार एंड एंटी करप्शन मिशन के मौजूदगी में मुख्य रूप से मो सैफ सिद्दीकी,मो तोहिद अंसारी,सरिता पासवान, रीता गुप्ता आदि मौजूद रहे ‌‌।


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?