यूनाइटेड मीडिया की मासिक बैठक हुई संपन्न, पत्रकारिता के गिरते स्तर पर हुई, चर्चा

By: Khabre Aaj Bhi
Nov 06, 2022
171

गाजीपुर : पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार शनिवार को यूनाइटेड मीडिया पत्रकार एसोसिएशन जनपद इकाई गाजीपुर के सदर तहसील की बैठक संस्था के जिला कार्यालय पर संपन्न हुई। बैठक में पत्रकारिता के गिरते स्तर पर विशेष चर्चा मे पदाधिकारियों ने अपने- अपने विचार रखे। पदाधिकारियों के अनुसार एक समय था जब पत्रकारों की कलम से लिखा हुआ एक- एक शब्द राजनेताओं एवं अधिकारियों की कुर्सी को हिला देता था। देश की आजादी में भी पत्रकारों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया और अपनी कलम से लोगों को जागरूक करने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ी। लेकिन इन सबके बीच पत्रकारिता में कुछ ऐसे लोग आ गए हैं जिनके कारण पत्रकारिता पर ही सवाल उठने शुरू हो गए हैं। ऐसे लोगों से सावधान रहने की जरूरत है। पत्रकारों से जुड़े अनेक समस्याओं एवं कवरेज के दौरान होने वाली दिक्कतों, पत्रकारों की सुरक्षा इत्यादि विषय पर सभी पत्रकारों ने एक सुर में आवाज उठाई। बैठक की अध्यक्षता राजीव कुमार पांडे ने किया। उक्त बैठक मे बीएन तिवारी, उपेंद्र यादव, कृपा शंकर यादव, राजेश यादव, जयंत यादव, अखिलेश कुमार गहलोत, रविकांत रावत, फजल अहमद, मनोज कुशवाह, शैलेंद्र कुमार, अविनाश, छोटू यादव, सुरेंद्र गुप्ता  इत्यादि लोग शामिल रहे।


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?