अज्ञात हथियार बंद हमलावरों ने मारपीट कर किया लहूलुहान, ट्रामा सेंटर रेफर

By: Khabre Aaj Bhi
Oct 31, 2022
170

दिलदारनगर : (गाजीपुर) स्थानिय थाना क्षेत्र के स्थानीय नगर पंचायत अन्तर्गत वार्ड नम्बर 3 में एक टैम्पू चालक को कुछ अज्ञात हथियार बंद हमलावरों ने मारपीट कर लहूलुहान कर दिया। इस दौरान उसे बचाने गए बड़े भाई को भी जमकर पीटा। दोनों को प्राथमिक उपचार के बाद ट्रामा सेंटर रेफर किया गया है। जहाँ टैम्पू चालक सोनू जिंदगी और मौत से जूझ रहा है। वही घटना के बाद परिवार के लोगो का रो- रो कर बुरा हाल है। आक्रोशित व्यपारियों ने पुलिस की निष्क्रियता पर सवाल उठाते हुए सभी दुकानें बंद कर कार्यवाई की मांग की है। 

सेवराई तहसील के नगर पंचायत दिलदारनगर के वार्ड नम्बर 3 निवासी सोनू उर्फ ब्रम्हालाल पुत्र स्व पन्ना लाल टैम्पू चलाकर परिवार का जीविकोपार्जन करते हैं। बीती रात यह घर मे सोए हुए थे कि कुछ अज्ञात लोगों के द्वारा इनके घर के सामने खड़ी टैम्पू को तोड़ने लगे। शोर शराबा सुनकर जब यह मौके पर पहुंचे तो हमलावर इन्हें लोहे की रॉड से मारपीट कर अचेत कर दिए। बड़े भाई  जयशंकर जब भाई को छुड़ाने के लिए गए तो हमलावर उन्हें भी मारपीट कर फरार हो गए।

पीड़ित की भाभी सुमन ने बताया कि जब दोनों भाई सड़क पर पड़े हुए थे हम अगल बगल के लोगो को पुकारती रही लेकिन कोई नही आया। फिर सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों घायलों को निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया जहां से प्राथमिक उपचार के बाद टेंपो चालक सोनू को वाराणसी ट्रामा सेंटर भेज दिया गया तो वही बड़े भाई जयशंकर को गाजीपुर जिला चिकित्सालय रेफर किया गया। सोनू की स्थिति काफी नाजुक बनी हुई है।

आक्रोशित व्यापारियों ने घटना के विरोध में सोमवार को अपनी दुकानें बंद करते हुए पुलिस पर निष्क्रियता का आरोप लगाते हुए जल्द से जल्द आरोपियों के गिरफ्तारी की मांग की। प्रीता की भाभी ने बताया कि 2 माह पूर्व भी टेंपो चलाने को लेकर एक बार मारपीट हुई है संदेह है कि उन्हीं लोगों के द्वारा फिर से जानलेवा हमला किया गया है। दिलदारनगर थाना प्रभारी अशेष नाथ सिंह ने बताया कि मुकदमा पंजीकृत कर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?