डीएम ने जिला जेल का किया औचक निरीक्षण

By: Khabre Aaj Bhi
Oct 31, 2022
226

By : मो0 हारून

जौनपुर : जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा के द्वारा जिला जेल का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान विभिन्न बैरको की गहनता से तालाशी ली गई, जिसमें कुछ भी आपत्तिजनक सामान नहीं मिला। साफ-सफाई अच्छी पायी गयी। 

पाठशाला के निरीक्षण के दौरान निर्देशित किया कि बंदियों को खाना अच्छी गुणवत्ता का दिया जा रहा है। जेल अस्पताल के निरीक्षण के दौरान भर्ती मरीजों से उनके स्वास्थ्य के संबंध में जानकारी ली और निर्देशित किया कि मरीजों से अच्छे से इलाज किया जाए। जेल में साफ-सफाई कराने के निर्देश जिलाधिकारी के द्वारा दिए गए। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी साईं तेजा सीलम, अपर पुलिस अधीक्षक डॉ0 संजय कुमार, जेल अधीक्षक एस के पांडेय, जेलर कुलदीप भदौरिया सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?