बिहार के एमएलसी का दिलदारनगर ग़ाज़ीपुर में हुआ स्वागत

By: Izhar
Oct 24, 2022
202


ऐतिहासिक पुस्तक  स्मारिका "मुहम्मद दीनदार ख़ाँ : एक मुग़लिया जागीरदार" की गई भेंट

दिलदारनगर : उत्तर प्रदेश जनपद गाजीपुर के नीतीश कुमार की जदयू पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव एवं सदस्य बिहार विधान परिषद (एम.एल.सी.) आफाक़ अहमद ख़ान का जनपद ग़ाज़ीपुर के ऐतिहासिक ग्राम पंचायत दिलदारनगर में रविवार को प्रथम आगमन हुआ। 

इनके उपलक्ष्य में अभिनन्दन एवं स्वागत समारोह का आयोजन दिलदारनगर के संस्थापक कुँअर नवल सिंह उर्फ मुहम्मद दीनदार ख़ाँ जागीरदार के वंशजों द्वारा किया गया। आफाक़ अहमद साहब मूलतः गया, बिहार राज्य के निवासी होने के साथ-साथ जनपद ग़ाज़ीपुर में कमसार-व-बार क्षेत्र के गोड़सरा गाँव से इनके पूर्वजों के रिश्ते आज भी क़ायम है। क्षेत्र के ही सरैला गांव के रिश्तेदार के यहाँ विवाह समारोह में आने से पूर्व ही दिलदारनगर में एमामुद्दीन खान आदि के बुलावे पर यहाँ पहुंचें थे। 

इनके यादगार पल को ऐतिहासिक बनाने के लिए अल दीनदार शम्सी म्यूज़ियम एंड रिसर्च सेंटर के संस्थापक कुँअर मुहम्मद नसीम रज़ा ख़ाँ संपादक द्वारा प्रकाशित इतिहास परक पुस्तक 'स्मारिका' "मुहम्मद दीनदार ख़ाँ : एक मुग़लिया जागीरदार" को पूर्व प्रधानाध्यापक मु० करीम रज़ा ख़ाँ के द्वारा भेंट की गई। 

इस अभिनंदन एवं स्वागत समारोह की अध्यक्षता वयोवृद्ध पूर्व ग्राम प्रधान सलाहुद्दीन ख़ाँ ने की। एमामुद्दीन खान, शहाबुद्दीन खान एवं फिरोज़ खान ने संयुक्त रूप से गुलदस्ता तथा बुके देकर मुख्य अतिथि का सम्मान किया तथा गामा कुशवाहा ने भोजपुरी स्वागत गीत पढ़ी। बिहार आरजेडी पार्टी के युवा नेता प्रदेश प्रवक्ता आरजू खान एवं दिलदारनगर गाँव निवासी मस्सन खान ने मुख्य अतिथि के सम्मान में अभिनंदन भाषण दिए। 

इस मौके पर डॉ समी अहमद, एनामुद्दीन खान, ग्राम प्रधान गुदरी यादव, पूर्व प्रधान प्रतिनिधि एहसान अहमद, एजाज खान, एजाजुद्दीन उर्फ पप्पू, ग़यासुद्दीन खान, जुनैद खान टाइगर, रंजीत कुशवाहा, जिला पंचायत सदस्य अशोक कुमार आशु, इमरान खान, शहीरूद्दीन, दानिश, अमान, अख्तर, टुनटुन आदि थे एवं संचालन मास्टर साजिद तथा कुँअर नसीम रज़ा खान ने संयुक्त रूप से की।


Izhar

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?