जुलूस ए मोहम्मदी के दौरान हाईटेंशन करंट से 6 लोगों की दर्दनाक मौत, गांव में शोक की लहर

By: Khabre Aaj Bhi
Oct 09, 2022
234

बहराइच : तहसील व कोतवाली नानपारा  क्षेत्र के मासुपुर गांव में जुलूस ए मोहम्मदी के दौरान हाईटेंशन लाइन के करंट से 6 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई और तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

मिली जानकारी के अनुसार रविवार को जुलूसए मोहम्मदी निकाला जा रहा था जिसमें सैकड़ों की तादाद में लोग मौजूद थे। तभी ठेले पर लगे लोहे के पाइप हाईटेंशन लाइन से टकरा गया जिसके बाद हथेली में करंट फैल गया और इस दौरान 6 लोग बिजली की चपेट में आ गए जिसकी  दर्दनाक मौत हो गई। यह घटना नानपारा कोतवाली क्षेत्र के मासूपुर गांव के अंतर्गत हुई। इस घटना में इलियास पुत्र नफीस , तबरेज पुत्र मो.इसलाम , सुफियान पुत्र वसीम , असफाक पुत्र इबारक ,असरफ पुत्र अब्बास अली , सफीक पुत्र जुगुनू की मौत हुई है। और तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

छह मौतों से गांव में शोक की लहर दौड़ गई है। ग्राम प्रधान प्रतिनिधि फरमान व जहीर ने बताया कि हाईटेंशन तार नीचे लटक रहा था। इसे दुरुस्त कराने के लिए दिनेश नामक बिजली कर्मी ने आठ हजार रुपये भी लिए थे, लेकिन तार टाइट नहीं किया गया। घटना की जानकारी मिलते ही एसडीएम अजीत परेश, अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण अशोक कुमार व सीओ नानपारा केपी सिंह भी मौके पर पहुंच गए। डीएम डा. दिनेश चंद्र व एसपी केशव कुमार चौधरी मौके के लिए रवाना हो गए। डीएम ने बताया कि मामले की जांच कराई जाएगी।


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?