लाइफबॉय हिन्दुस्तान यूनीलीवर संस्था की ओर मिशन सफल शुरुआत के तहत का आयोजन संपन्न

By: Khabre Aaj Bhi
Oct 26, 2019
679


By: मेराजअहमद 

 उत्तर प्रदेश जनपद बहराइच बौंडी(बहराइच)।बौंडी थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत अमवा गावी व लाइफबॉय हिन्दुस्तान यूनीलीवर संस्था की ओर मिशन सफल शुरुआत के तहत का आयोजन किया गया।जिसमें सफलता कोच एंकर महेंद्र कुमार ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए बताया कि समाज को स्वच्छ व स्वस्थ्य बनाने के लिए संस्था के पूरी तरह कटिबद्व है। इसके लिए संस्था पदाधिकारी घर घर जाकर ग्रामीणों को स्वच्छता के प्रति जागरूक कर रहे हैं। इसके साथ ही बच्चों के सम्पूर्ण के लिए प्रेरित कर रहे। कार्यक्रम में मौजूद लोगों से अनुरोध किया कि वह अपने घरों के आस पास गंदगी न फैलाएं।खाना खाने से पहले अपना हाथ साबून से अवश्य धोये। बच्चों को गंभीर बीमारियों से बचाने के लिए टीकाकरण जरूर करायें।


इस दौरान कार्यक्रम में मानीटर चंद्र मणि ओम कृष्ण,  जीशान फारूक, तुलसी, दिल्ली टीम से  दीक्षित,अखंड प्रताप सिंह,प्राची सिंह,पूजा मिश्रा, सपना श्रीवास्तव,आशा बहू मंजू जायसवाल व शंकुतला देवी व ग्रामीण मौजूद रहे।





Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?