दर्शन पुरवा हाईवे रोड पर एक बड़ा हादसा एक कि मौत एक घायल

By: Khabre Aaj Bhi
Jul 01, 2020
571


रिपोर्ट: मेराज अहमद

उत्तर प्रदेश :  जनपद बहराइच के मटेरा थाना अंतर्गत दर्शन पुरवा हाईवे रोड पर एक बड़ा हादसा हुवा गया गया है इस हादसे में एक कि मौत और एक को गंभीर रूप से घायल हो गया पुलिस की मदद से  घायल को जिला अस्पताल भेज दिया गया है 

आपको बता दे कि साइकिल चालक गुड्डू उर्फ मिठाई लाल जोकि भवनियापुर का निवासी है रोड के किनारे से घर जा रहा था तभी शराब पीकर गाड़ी चला रहा चालक ने उसे रोड के किनारे से कुचल कर नीचे खाई में चली गई मौके पर मटेरा थाना की पुलिस पहुंचकर एंबुलेंस के जरिए घायलों को जिला अस्पताल के रेफर किया मगर गुड्डू उर्फ मिठाई लाल की रास्ते में ही मौत हो गई पुलिस ने पिकअप चालक को कस्टडी में ले लिया है पिकअप चालक के जेब की तलासी के दौरान शराब बोतल बरामद हुई  पुलिस ने मामला दर्ज करके मामंले की जांच कर रही है इधर सड़क हादसे में मारे गए घरवालों का रो रो कर बुरा हाल हो गया । 


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?