दबंग माफिया ने जलाया घर कई लाखो का समान जलकर खाक

By: Khabre Aaj Bhi
Oct 13, 2019
823


by: मेराज अहमद

बहराइच: ग्राम पंचायत बड़हिया कला बीती रात लगभग 9:00 बजे कुछ दबंग माफिया द्वारा घर जला दिया गया  जिससे  घर का पूरा सामान जलकर राख हो गया जिससे  परिवार वालों को भूखो से गुजरना पड़ रहा है लगभग  200000 का सामान राख हो गया है खाने पीने का कुछ भी नहीं बचा है गेहूं चावल दाल तेल चारपाई रजाई कपड़े वाह सोने चांदी के आभूषण  रजाई गद्दा  अलमारी बकस और इसकी सूचना थाना कोतवाली  नानपारा में दिया गया जिसके   विरुद्ध एनसीआर दर्ज कर लिया गया है और मुलजिम गांव में घूम रहे हैं और धमकी दे रहे हैं कि जान से मार देंगे साले अगर कहीं मिल जाओगे तो और इसकी सूचना लेखपाल महोदय तहसीलदार महोदय एसडीम महोदय कोतवाल नानपारा को अवगत कराया गया है सरकार से हम को कोई लाभ नहीं मिल पाया है कोतवाली नानपारा इंस्पेक्टर मुलजिम से मिलीभगत  करके  मुलजी मान को गिरफ्तार नहीं कर रहे हैं जोकि मुलजिम का नाम निम्नलिखित है  इसके बावजूद पुलिस प्रशासन कोई कार्यवाही नहीं कर रही है योगीराज में नहीं सुना जाएगा तब कब सुना जाएगा । उपदेश पप्पू ऋषिकेश पुत्र विशेषण दिनेश रिंकू दीपू पुत्र प्रताप परमानंद पुत्र माया लाल संदीप पुत्र कामता और 4 अन्य नाम पता अज्ञात मे है। 


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?