To view this video please enable JavaScript, and consider upgrading to a web browser that supports HTML5 video
by: मेराज अहमद
बहराइच: ग्राम पंचायत बड़हिया कला बीती रात लगभग 9:00 बजे कुछ दबंग माफिया द्वारा घर जला दिया गया जिससे घर का पूरा सामान जलकर राख हो गया जिससे परिवार वालों को भूखो से गुजरना पड़ रहा है लगभग 200000 का सामान राख हो गया है खाने पीने का कुछ भी नहीं बचा है गेहूं चावल दाल तेल चारपाई रजाई कपड़े वाह सोने चांदी के आभूषण रजाई गद्दा अलमारी बकस और इसकी सूचना थाना कोतवाली नानपारा में दिया गया जिसके विरुद्ध एनसीआर दर्ज कर लिया गया है और मुलजिम गांव में घूम रहे हैं और धमकी दे रहे हैं कि जान से मार देंगे साले अगर कहीं मिल जाओगे तो और इसकी सूचना लेखपाल महोदय तहसीलदार महोदय एसडीम महोदय कोतवाल नानपारा को अवगत कराया गया है सरकार से हम को कोई लाभ नहीं मिल पाया है कोतवाली नानपारा इंस्पेक्टर मुलजिम से मिलीभगत करके मुलजी मान को गिरफ्तार नहीं कर रहे हैं जोकि मुलजिम का नाम निम्नलिखित है इसके बावजूद पुलिस प्रशासन कोई कार्यवाही नहीं कर रही है योगीराज में नहीं सुना जाएगा तब कब सुना जाएगा । उपदेश पप्पू ऋषिकेश पुत्र विशेषण दिनेश रिंकू दीपू पुत्र प्रताप परमानंद पुत्र माया लाल संदीप पुत्र कामता और 4 अन्य नाम पता अज्ञात मे है।
Reporter - Khabre Aaj Bhi
0 followers
0 Subscribers