परीक्षा देकर लौट रहा युवक की ट्रेन से कटकर मौत

By: Khabre Aaj Bhi
Oct 09, 2022
257

दिलदारनगर : (गाजीपुर) स्थानीय रेलवे स्टेशन के समीप बीती रात डाउन लूप लाइन में एक 32 वर्षीय युवक की ट्रेन से कटकर मौत हो गई। परिजनों ने बताया कि वह रेलवे ग्रुप डी की परीक्षा देकर लौट रहा था। 

प्राप्त जानकारी के अनुसार रेवतीपुर थाना क्षेत्र के त्रिलोकपुर निवासी रामलखन कुशवाहा पुत्र स्वर्गीय जगदीश कुशवाहा ग्रुप डी की परीक्षा देने के लिए कानपुर गया था। परिजनों ने बताया कि वह रेलवे ग्रुप डी की परीक्षा देकर लौट रहा था। सूचना पर पहुंचे परिजनों ने शव देखते ही विलाप शुरू कर दिया। 

शुक्रवार को लौटते समय युवक की ट्रेन से उतरते समय हाथ फिसलने के कारण गिरने से मौत हो गयी। जीआरपी के चौकी प्रभारी शिव सागर ने बताया कि मृतक की पहचान मिले आधार कार्ड व परीक्षा की एडमिट कार्ड से हुई है। मृतक की पत्नी बबीता देवी, माता जानकी देवी तथा परिजन शव को देखते ही फुट फुट कर रोने बिलखते रहे। मृतक के बड़े भाई शत्रुध्न ने बताया कि छोटा भाई दो दिन पहले कानपुर में रेलवे के ग्रुप डी की परीक्षा देकर दिलदारनगर स्टेशन पर उतरने की सूचना दी थी, वह दो भाइयों में छोटा था जिसकी कोई संतान नही है। रेलवे पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरा और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?