"आत्म सम्मान का जीवन" कन्हैया मल्ल

By: Khabre Aaj Bhi
Oct 03, 2022
169

By : शाकिर अंसारी 

चंदौली : आज  मैं  आपको ऐसे व्यक्ति से परिचय कराना चाहूंगी ‌ जिनकी  उम्र 75 वर्ष की है।  इस उम्र में भी  पूरी तरह से स्वस्थ होकर   कक्षा छह से लेकर दसवीं कक्षा तक के बच्चों को  शिक्षा ग्रहण करवाते हैं। जिस उम्र में लोग तमाम प्रकार की बीमारियों से ग्रसित रहते हैं।  वे उस उम्र में यह बुजुर्ग पूरे आत्मविश्वास के साथ अपने जीवन का सदुपयोग कर रहे हैं। मैं किसी के ऊपर निर्भर रहते।

हमारे समाज में ऐसे लोगों से हमें बहुत। कुछ सीखने की जरूरत है। जो हमें सिखाते हैं कि उम्र के हर पड़ाव में , हमें अपने जीवन से हार नहीं मानते। । मैं जिस व्यक्ति की बात कर रही हूं। उनका नाम श्री कन्हैया मल है । जो अपने जीवन से कभी हार नहीं मानते। वह शिक्षा के साथ-साथ कृषि    कार्य   भी  स्वयं करते हैं ।  

बच्चों के भविष्य को उज्जवल बनाने के लिए वे अपना सारा समय उनके कल्याण के लिए लगा देते हैं। अपनी पूरी निष्ठा और लग्न  से,  सभी वर्गों के बच्चों में  आगे बढ़ने की प्रेरणा देते हैं । हमें इनके  इस कार्य के लिए इनकी प्रशंसा करनी चाहिए। बच्चे  इनके पठन-पाठन कार्य से  खुश रहते हैं।  हमें भी इनकी तरह जीवन के हर उम्र में अपने आप को स्वस्थ रखकर जीवन में आगे बढ़ना चाहिए। यह हमारे समाज के लिए प्रेरणा के प्रतीक हैं।


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?