कालेज के छात्र ने प्रधानाचार्य को मारी गोली ,हालत गंभीर

By: Khabre Aaj Bhi
Sep 24, 2022
183

लखनऊ : उत्तर प्रदेश जनपद सीतापुर के सदरपुर में जहांगीराबाद के आदर्श रामस्वरूप इंटर कालेज के प्रधानाचार्य को कालेज के ही छात्र ने गोली मार दीया । गोली, सिर और जांघ में लगी है। गंभीर रूप से घायल प्रधानाचार्य राम सिंह वर्मा निवासी दानपुरवा को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिसवां लाया गया है जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। डाक्टरों ने गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें लखनऊ भेज दिया । पुलिस, घटना की वजह तलाशने में जुटी है।

आदर्श रामस्वरूप इंटर कालेज के प्रबंधक अमर सिंह वर्मा ने बताया कि  उनके बड़े भाई रामसिंह वर्मा कालेज के प्रधानाचार्य हैं। बारहवीं में पढ़ने वाले इस छात्र ने शुक्रवार को कालेज के एक अन्य छात्र की पिटाई कर दी थी। इसको लेकर प्रधानाचार्य ने उसे  थप्पड़ मार दिए थे। शनिवार को उनके भाई प्रधानाचार्य राम सिंह वर्मा कालेज के पास पहुंचे ही थे, उसी समय छात्र ने उन्हें गोली मार दीया। गोली, सिर और जांघ में लगी। प्रधानाचार्य की हालत गंभीर है। लखनऊ में उपचार चल रहा है। प्रधानाचार्य राम सिंह वर्मा की बड़ी बहू अंजली ने बताया कि छात्र ने गोली मारने की धमकी भी दी थी। हमने सोचा कि छात्र है गुस्से में बोल गया। इस वजह से उसकी धमकी को गंभीरता से नहीं लिया गया। यह भी बताया कि आरोपित छात्र आए दिन स्कूल में विवाद करता रहता था। छात्रों से मारपीट और शिक्षकों से भी अभद्रता करता था। प्रदीप सिंह थानाध्यक्ष सदरपुर ने बताया कि बारहवीं के छात्र ने प्रधानाचार्य को गोली मारी है। घायल प्रधानाचार्य का इलाज लखनऊ में चल रहा है। आरोपित छात्र की तलाश की जा रही है।


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?