सनशाइन पब्लिक स्कूल में IIT-JEE ADVANCE 2022 में सफल छात्रों का हुआ सम्मान

By: Izhar
Sep 16, 2022
246

जमानियां : (गाजीपुर) सनशाइन पब्लिक स्कूल, कसेरा पोखरा, जमानियाँ के तीन छात्रों ने IIT-JEE ADVANCE 2022 की परीक्षा में सफलता का परचम लहराया। इन छात्रो को विद्याालय के कान्फ्रेस हॉल में सम्मानित किया गया। सत्र 2019-2020 में विद्यालय के छात्र रहे सुमित कुमार पुत्र अनिल कुमार ने IIT-JEE ADVANCE 2022 की परीक्षा में आलइण्डिया 1038 वीं रैंक एस0सी0 कटेगरी में प्राप्त किया है। सत्र 2020- 2021 विद्यालय के छात्र निशांत वर्मा पुत्र शशिकान्त वर्मा 1679वीं आलइण्डिया रैेकिग हासिल किया है। इन्होंने बिना कोंचिग पहले ही प्रयास में सफलता प्राप्त किया। सत्र 2020-2021 में विद्यालय छात्र रहे विकास कुमार मौर्य ने ओ0बी0सी0 कटेगरी में 2412वीं आलइण्डिया रैकिंग के साथ सफलता प्राप्त किया है। अत्यंत गरीब परिवार में जन्में विकास कुमार मौर्य बचपन से मेधावी छात्र रहा है। विकास कुमार मौर्य सनशाइन पब्लिक स्कूल जमानियाँ की प्रबन्ध समीति ने निःशुल्क शिक्षा प्रदान किया था। इस अवसर पर विद्यालय के संस्थापक चैयरमैन सर्वानन्द सिंह, अध्यक्ष चन्द्रशेखर सिंह, प्रबंधक अमित कुमार सिंह, प्रधानाचार्य शैलेन्द्र कुमार सिंह, एच0ओ0डी0 प्राइमरी विंग श्रीमती पूजा सिंह व विद्यालय के शिक्षक विजेय सिंह, बृजेश सिंह, जयप्रकाश सिह, कमरान खान, सदरेआलम अंसारी, आशूतोष सिंह, सुधीर राय, महेश्वर नाथ सिंह, ने सफल छात्रों को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना किया।


Izhar

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?