जेसीआई जौनपुर चेतना का भव्य महान दिवस संपन्न

By: Khabre Aaj Bhi
Sep 15, 2022
286


By : मो0 हारून 

जौनपुर : गुरुवार दिनांक 15 सितंबर को नगर स्थित अकबर पैलेस में जेसीआई जौनपुर चेतना की अध्यक्ष जेएफएम अभिलाषा की अध्यक्षता में नमस्ते जेसीआई सप्ताह का अंत भव्य महान दिवस मना के किया गया।

भव्य समारोह की मुख्य अतिथि अध्यक्ष नगर पालिका परिषद श्रीमती माया टंडन, समारोह के विशिष्ट अतिथि पूर्व मंडलाध्यक्ष जेसी एचजीएफ आलोक सेठ एवम् पूर्व मंडलाध्यक्ष जेसी एचजीएफ राधे रमन जायसवाल जी रहे। कार्यक्रम के स्पेशल गेस्ट की भूमिका मंडल अधिकारी जेसी अभिनव चौरसिया, मंडल अधिकारी जेसी गौरव सेठ, मंडल अधिकारी जेसी गुलाम साबिर ने निभाई। कार्यक्रम का आगाज़ अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलन एवम् शुभ मंगलम डांस क्लास द्वारा गणेश वंदना प्रस्तुत करके किया गया।

महान दिवस के अवसर पर अध्यक्ष जेएफएम अभिलाषा श्रीवास्तव ने संस्था संस्थापक जेसी मेघना रस्तोगी, पूर्व अध्यक्ष जेसी नीतू गुप्ता, जेसी चारु शर्मा, जेसी कल्पना केसरवानी, जेसी मधु गुप्ता, एवम् आईपीपी जेसी रीता कश्यप जी का सम्मान करके वर्ष भर उनके साथ, सहयोग एवम् मार्गदर्शन के लिए आभार व्यक्त किया। साथ ही साथ वर्ष भर संस्था का साथ देने वाले सभी पत्रकार बंधुओं को मुख्य अतिथि के कर कमलों द्वारा सम्मानित किया गया। 

वर्ष में एक बार दिए जाने वाले टाइटल को मुख्य अतिथि द्वारा दिलाया गया। कमलपत्र (बिजनेस क्षेत्र का सम्मान) वर्ष 2022 के कमलपत्र की हकदार जेसी सारिका सेठ जी रहि। जिन्होंने अपनी मेहनत और लगन से अपने बिजनेस को इस मुकाम पर पहुंचाया है।ओ वाई पी (आउटस्टैंडिंग यंग पर्सन) के हकदार इति समाप्तम सीजन वन में मुख्य कलाकार की भूमिका निभा रहे राम शर्मा जी बनें। जिन्होंने इतने कम उमर में संगीत, एक्टिंग और प्रोड्यूसिंग क्षेत्र में अपना परचम लहराया है।सी वाई ई (क्रिएटिव यंग एंटरप्रेन्योर) के हकदार मेधांश श्रीवास्तव जी रहे। जो को अठारह वर्ष के युवा हैं और जिन्होंने बहुत कम उम्र में एक नई मंजिल हासिल की है। सभी सम्मान को मुख्य अतिथि एवम् विशिष्ट अतिथि, स्पेशल गेस्ट के द्वारा सम्मानित किया गया। 

उक्त अवसर पर संस्था अध्यक्ष जेएफएम अभिलाषा ने कहा कि "यह हमारे लिए बहुत गर्व का अवसर है की हमारी मुख्य अतिथि हमारे बीच उपस्थित हैं और उनके करकमलों द्वारा हमारे पत्रकार बंधु, कमलपत्र एवम् ओ वाई पी दिलवाया गया। आज का यह दिन हम महान दिवस के रूप में मना कर हमारे जेसीआई सप्ताह का समापन करते हैं।" नमस्ते जेसीआई सप्ताह चेयरमैन जेसी सोनी जैसवाल जी ने अपना साप्ताहिक विवरण प्रस्तुत किया। एवम् छः दिन के कार्यक्रम संयोजक को उनके उत्कृष्ट सहयोग के लिए सम्मानित किया।

इस भव्य अवसर पर जेसीआई शाहगंज की टीम, जेसीआई जौनपुर की टीम, सर्वजीत श्रीवास्तव, मेधांश श्रीवास्तव, सतीश मौर्य, दुर्गेश नंदन, राजा सुचंद्र गुप्ता, अश्वनी बैंकर, देवेश श्रीवास्तव, सशीधर उपाध्याय, प्रमोद माली और संस्था के सभी सदस्यों ने उपस्थिति दर्ज कराई। कार्यक्रम संयोजक जेसी अनिता सेठ, पूर्व अध्यक्ष जेसी कल्पना केसरवानी एवम् जेसी सारिका सेठ जी की शाम भूमिका रही। कार्यकम का कुशल संचालन जेजे जयंती श्रीवास्तव के किया।


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?