पीएम ने कहा भोले बाबा जैसा भोलापन बनारस की पहचान

By: Khabre Aaj Bhi
Jul 14, 2018
445

उत्तर प्रदेश: आज़मगढ़ प्रधानमंत्री नरेंद्री मोदीपूर्वांचल के दो दिवसीय दौरे पर हैं। आज सबसेपहले मोदी आजमगढ़ पहुंचे जहां उन्होंने एक्सप्रेस-वे का शिलान्यास किया। उसके बाद वह वाराणसी पहुंचे यहां भी उन्होंने कई योजनाओं का उद्घाटन किया। पीएम ने वाराणसी में रैली संबोधित की जिसमें उन्होंने वाराणसी शहर की जमकर तारीफ की। पीएम ने कहा भोले बाबा जैसा भोलापन बनारस की पहचान है।  पीएम ने कहा न्यू इंडिया के लिए एक नए बनारस का निर्माण हो रहा है, जिसकी आत्मा तो पुरातन ही होगी लेकिन काया नवीनतम। जिसमें आध्यात्म भी होगा और आधुनिकता भी। जहां के कण-कण में संस्कृति और संस्कार होंगे लेकिन व्यवस्थाएं स्मार्ट होंगी। बदलते हुए बनारस की ये तस्वीर अब चौतरफा दिखने लगी है।

पीएम ने कहा, ‘देश और दुनिया से भोले के जो भक्त यहां काशी आते हैं उनको असुविधा ना हो इसकी व्यवस्था की जा रही है। आस्था और सांस्कृतिक महत्व के जितने भी स्थान काशी में हैं, उनको जोड़ने वाली दो दर्जन सड़कों को या तो सुधारा गया है या फिर नए सिरे से उनका निर्माण किया गया है। बनारस बदल गया है, सिर के ऊपर लटकने वाले बिजली के तार गायब हो गए हैं।

सरकार के काम काज पर बात करते हुए मोदी ने कहा कि चार साल में बनारस में दस हजार करोड़ से ज्यादा का निवेश हो चुका है और आगे भी ये जारी रहेगा। पहले की सरकार काशी का विकास नहीं होने देना चहाती थी लेकिन अब बनारस की सड़के रोशनी से नहा रही हैं। काशी अब मेडिकल साइंस का केंद्र बन गया है। पर्यटन के मानचित्र पर काशी प्रमखुता से उभरी है।

खबरे आज भी न्यूज़  का शिलान्यास : पढ़ें, PM के भाषण की बड़ी बातें पढ़ें मोदी के भाषण की मुख्य बातें :

– भोले बाबा जैसा भोलापन है बनारस की पहचान है।
– बनारसी कहीं भी रहें वो इन संस्कार को नहीं भूलता।
– सदियों से बनारस यूं ही बसा हुआ है।
– काशी को 21 वीं सदी की जरूरत के हिसाब से बदलने का प्रयास जारी है।
– न्यू इंडिया के लिए नये बनारस का विकास हो रहा है।
– नए बनारस की आत्मा तो पुरातन ही होगी लेकिन काया नवीनतम।
– बनारस बदल गया है, सिर के ऊपर लटकने वाले बिजली के तार गायब हो गए हैं।
– हमारे सामने कई चुनौती थी, पहले वाली सरकार हमें सहयोग नहीं करती थी
– जबसे योगी सरकार आई तब से यूपी सहित काशी के विकास की गति तेज हुई।
– पहले की सरकार काशी का विकास नहीं होने देना चहाती थी।
– पीएम मोदी ने वाराणसी से बलिया के बीच चलने वाली मेमू ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना भी किया।
– बनारस की सड़कें रोशनी से नहा रही हैं
– काशी अब मेडिकल साइंस का केंद्र बन गया है।
– पर्यटन के मानचित्र पर काशी प्रमखुता से उभरी है।


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?