ईस्ट सेन्ट्रल रेलवे कर्मचारी यूनियन की बैठक आयोजित,रेलकर्मियों की समस्याओं पर हुई चर्चा

By: Izhar
Aug 27, 2022
192


दिलदारनगर : (गाजीपुर) दानापुर मंडल के दिलदारनगर जंक्शन पर ईस्ट सेन्ट्रल रेलवे कर्मचारी यूनियन के द्वारा आज दिलदारनगर में एक बैठक आयोजित की गई।

बैठक में रेलकर्मियों की समस्याओं पर चर्चा हुई जिसमें रेल आवास का मरम्मत,यात्रा भत्ता का समय से भुगतान, छुट्टी की समस्या,ट्रैकमैन को मिलने वाले जूता, विंटर कोट समय पर दिलाना,के साथ-साथ रेलकर्मियों के अन्य समस्या पर गंभीर चर्चा हुई। पटना ,आरा और बक्सर से यूनियन नेताओ ने इस बैठक में भाग लिया।बैठक में केंद्रीय पदाधिकारी मनोज कुमार पाण्डेय भी शामिल हुई, ट्रेन से सभी आगंतुकों का फूलमाला से स्वागत कर जुलूस निकाली गयी उसके बाद टीआरडी कार्यालय में बैठक की गई। बैठक में मनोज कुमार पाण्डेय, शाखामंत्री नीरज कुमार सिंह, अध्यक्ष अजय कुमार,आर के सिंह,अशोक मिश्रा,अशोक पाण्डेय,संजय कुमार, एस पी त्रिपाठी, बिंध्याचल शर्मा,यशदेव यादव, मनजी यादव,संजय दुबे,अजीत कुमार,मुन्ना कुमार,सुदर्शन राय, अखिलेश कुमार,बिट्टू वर्मा,खिचरु प्रसाद,नंदकुमार,के साथ बहुत से रेलकर्मियों ने भाग लिया।


Izhar

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?