यूरेका इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल द्वारा भव्य तरीके से मनाया गया 75 वां अमृत महोत्सव

By: Khabre Aaj Bhi
Aug 16, 2022
316


By : शाकिर अंसारी

चंदौली : दुलहीपुर में यूरेका स्कूल में आजादी के इस अमृत महोत्सव स्वतंत्रता दिवस के पावन पर्व पर यूरेका स्कूल द्वारा सर्वप्रथम देश की आन बान शान तिरंगा का ध्वजारोहण मुख्य अतिथि डॉक्टर जी के पांडे द्वारा किया गया साथ ही छात्रों द्वारा 20 मीटर लंबा तिरंगा ले कर भीतरी बाजार दुल्हीपुर में प्रभात फेरी, नुक्कड़ नाटक व ड्रामा, कविता, डांस जैसे कार्यक्रम का आयोजन किया गया, साथ ही संस्था द्वारा बच्चो को लड्डू, चिप्स, नमकीन का वितरण किया गया। अंत में कार्यकम का समापन विद्यालय के मैनेजर दानिश परवेज ने किया जिसमे परवेज आलम, प्रदीप राय, मो आफताब, शाहिद तौसीफ, एहतेशाम, आरिफ, तरन्नुम, पूनम, प्रियंका, नेहा, सलमा,खुशबू, शोएब कादरी, सुनील सेठ,  व अन्य गणमान्य उपस्थित रहे।


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?