To view this video please enable JavaScript, and consider upgrading to a web browser that supports HTML5 video
By: विनोद कांबले
नई मुंबई, १० जुलाई २०१८: भारत कि सबसे प्रसिद्ध फ़ैशन इन्स्टिट्यूट आयएनआयएफडी वाशी के १५ वी सालगीराह के उपलक्ष्य मे आयवाना फ़ैशन शो का आयोजन सिडको प्रदर्शन केंद्र मे आयोजित किया था| इन्स्टिटयूट द्वारा डिजाईन किए लिबास को परिधान कर बॉलीवूड सुप्रसिद्ध अभिनेता अमित गौरने रॅम्प वॉक कर तमाम लडकियोंका दिल जीत लिया| अमित कि फिल्म 'सुरमा' १३ जुलाई को प्रदर्शित हो रही है| जिसमे वह दलजित दोसांज और अभिनेत्री तापसी पन्नू के साथ स्क्रीन शेअर करते नजर आयेंगे |
एनआयएफडी इन्स्टिटयूट स्टुडंट्स के स्किल्स तथा उनकि कल्पकता को एक मंच उपलब्ध कराने का सुनहरा मौका प्रदान कर रही है | इस साल इस शो मे फैशन विश्व कि दिवा, सुप्रसिद्ध फैशन डिजायनर्स, सुपरमॉडेल्स, बॉलीवूड के बडे नाम शाम शामिल हुए| आयएनआयएफडी वाशी प्रमुख रिया दरियानी ने कहा, " हमारी संस्था फैशन डिजायनिंग तथा आणि इंटेरियर डिजाईनिंग क्षेत्र मे काफी मशहूर है| केवल फैशन यह पाठ्यक्रम मे शामिल विषय सिखाना हि नाही बल्की हम विद्यार्थीयोंको अच्छा वातावरण भी प्रदान कराते है | इस वर्ष आयएनआयएफडी इंटेरियर डिजायनिंग के स्टुडंट्सने बेहेतरीन, रचनात्मक कलाकृती प्रदर्शनी मे रखी है| वह विभिन्न थीम तथा अलग कल्पनाओंपर अधारीत है |"
हाल हि मे अमित गौरने फिल्म 'फोर्स'द्वारा बॉलीवूड मे डेब्यू किया था | निले और ब्राऊन कलर कि शेरवानी और पजामा पहने अमित जाब रॅम्प पर उतरे तब उनको अपने कैमरे मे कैद करने की लिए तमाम लडकियों मे होड लाग गयी | साथ हि अभिनेता सोनू सूद भी काले रंग के जैकेट और लाईट हरे कलर कि शेरवानी पेहने रॅम्प पर अपने अंदाज मे उतरे इस रंगारंग कार्यक्रम मे सैलीब्रिटी फैशन डिजायनर ऐशले रिबैलो, साई बिल्डर्स संचालक अमित वाधवानी, फैशन डिजायनर आसिफ मर्चंट, फैशन डिजायनर सुवीग्य शर्मा, सुपरमॉडेल स्वाती वाधवानी, पहली फेमिना मिस इंडिया मेहेर कॅस्टेलिनो, टीव्ही पर्सनैलिटी फारुख सईद, फॅशनिस्टा और एंकर पूजा भामरा , मराठी फिल्म अभिनेत्री दिपाली सय्यद और फैशन कोरिओगोग्राफ शाकीर शेख मौजूद थे|
Reporter - Khabre Aaj Bhi
0 followers
0 Subscribers