डालिम्स सनबीम स्कूल रक्साहाँ में आर्यन सिंह 95% लाकर स्कूल का किया नाम रोशन

By: Khabre Aaj Bhi
Jul 23, 2022
266

By : तनवीर खान

दिलदारनगर : (गाजीपुर) डालिम्स सनबीम स्कूल रक्साहाँ दिलदारनगर नें बोर्ड परीक्षा में इस बार पुनः अपने श्रेष्ठतम् परिणाम को दोहराते हुए सफलता का कीर्तिमान स्थापित किया । अपनी प्रसन्नता को व्यक्त करते हुए आदरणीय शकील खान ने कहा क्रोना काल से लेकर अभी तक लगातार प्रयासों का यह रिजल्ट दिख रहा है साकिब खान प्रबन्ध निदेशक महोदय ने बताया कि बच्चों की देखभाल स्कूल से लेकर घरों तक ध्यान दिया जाता है इसका सफलता अस्पष्ट दिख रहा है एंव प्रधानाचार्य श्रीमान श्रवण के . पाण्डेय जी ने बताया कक्षा 10 वीं के छात्र आर्यन सिंह 95 % , अभ्यूदय सिंह 94.8 % , अर्पणा सिंह 93 % , सुमैया अनजुम 90 % तथा शिवम सिंह 88.2 % को उनके उज्जवल भविष्य के लिए मार्गदर्शन प्रदान किया ।  सहायक प्रबन्ध निदेशक श्री औरंगजेब खान ने कहां इससे कक्षा 10 एंव 12 के वर्तमान विद्यार्थियों को इन परिणामों से प्ररेणा लेकर भविष्य में उत्कृष्ठ प्रदर्शन करने के लिए उत्साहित किया और उन्होंने बताया भविष्य में भी इससे बेहतर परसेंटेज लाकर जिले का नाम रोशन करेंगे उन्होंने बताया अच्छे परसेंटेज वालों को स्कूल की तरफ से स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?