दारुल सफा चंद्रशेखर चबूतरा पर राष्ट्र नायक चंद्रशेखर की पुण्यतिथि पर सभा

By: Khabre Aaj Bhi
Jul 09, 2022
255

लखनऊ : लखनऊ अप्रतिम हिन्दी गीत शतक के सम्पादक, कई जिलों में डीएम और ग्राम विकास आयुक्त रहे वीरेंद्र कुमार सिंह ने कहा है कि आजादी की बाद की राजनीति और सामाजिक जीवन में प्रथम समाजवादी प्रधानमंत्री चन्द्रशेखर के व्यक्तित्व का पर्याय या उनके व्यक्तित्व के समकक्ष का भी कोई दूसरा उदाहरण नहीं है। दारुलशफा स्थित चन्द्रशेखर चबूतरा पर  शुक्रवार को राष्ट्रपुरुष चन्द्रशेखर की पुण्यतिथि को लेकर हुई सभा में अप्रतिम हिन्दी गीत के सम्पादक वीरेन्द्र कुमार सिंह ने कहा कि चन्द्रशेखर  आचार्य नरेन्द्र देव की प्रेरणा से राजनीति में आए और ताउम्र उनके रास्ते पर चलते रहे। उनके व्यक्तित्व में हर कोण में आचार्य नरेन्द्र की छाया स्पष्ट नज़र आती है। श्री सिंह की बात से सहमति जताते हुए भारतीय जनता पार्टी के नेता नवीन कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि आज़ाद भारत की 75 साल की सियासत में  चन्द्रशेखर  अकेले महापुरुष हैं जो सीधे प्रधानमंत्री का पद ग्रहण किए और अपने अल्प काल में देश की ज्वलन्त समस्याओं को निदान के रास्ते पर ढकेल दिया। लोकनायक जयप्रकाश नारायण ट्रस्ट, लखनऊ के अध्यक्ष अनिल त्रिपाठी ने इससे खुद को जोड़ते हुए कहा कि वह कुछ दिन और प्रधानमंत्री रहे होते तो अयोध्या विवाद सदा सदा के लिए हल हो गया होता। बीमार होने के बावजूद राष्ट्रपुरुष चन्द्रशेखर को श्रद्धासुमन अर्पित करने के लिए बाराबंकी से यहाँ आए वयोवृद्ध समाजवादी योद्धा, गाँधी वादी चिन्तक राजनाथ शर्मा को राष्ट्रपुरुष चन्द्रशेखर का चित्र देकर उनके प्रति सम्मान प्रकट  किया गया।चन्द्रशेखर चबूतरा पर पुण्यतिथि सभा की शुरुआत पूर्व मन्त्री और चन्द्रशेखर के अतिप्रिय रहे गौरी भैया की बेटी श्रीमती  शैलजा सोलंकी ने राष्ट्रपुरुष चन्द्रशेखर के चित्र पर श्रद्धा सुमन अर्पित कर किया। 


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?