चिकित्सक की जगह ऑपरेटर कर रहा था जांच: एक अल्ट्रासाउंड को किया गया सीज, प्रभारी चिकित्सा अधिकारी और एसडीएम द्वारा दर्जनों अल्ट्रासाउंड की जांच से मचा हड़कंप

By: Izhar
Jul 05, 2022
404


दिलदारनगर : (गाजीपुर ) चिकित्सक के जगह ऑपरेटर संचालित कर रहा था डायग्नोस्टिक सेंटर, एसडीएम ने किया सीज की कार्रवाई। जिलाधिकारी द्वारा दिए गए आदेश के क्रम में मंगलवार को प्रभारी चिकित्सा अधिकारी सेवराई के साथ और दिलदारनगर के पुलिस बल के साथ अल्ट्रासाउंड केंद्रों की जांच की गई एवं उनके अभिलेख देखे गए।

प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ धनंजय आनंद ने बताया कि अवैध रूप से संचालित और बिना पंजीकरण कराएं डायग्नोसिस सेंटर का उप जिलाधिकारी की अध्यक्षता में शासन के मिले निर्देश के क्रम में जांच की कार्रवाई की गई जिसमें दर्जनभर अल्ट्रासाउंड केंद्र की जांच पड़ताल की गई। केंद्र पर पंजीकृत चिकित्सक उपस्थित हैं या नहीं कि जांच की गई। इस संबंध में दिलदारनगर स्थित पापुलर अल्ट्रासाउंड केंद्र को पंजीकरण दस्तावेज प्रस्तुत न कर पाने व चिकित्सक के जगह पर असिस्टेंट के द्वारा केंद्र संचालित करने व अन्य अनियमितता पाए जाने पर सीज किया गया। जिस की रिपोर्ट शासन को भेज दी गई हैं।प्रशासनिक तौर पर अभियान की सूचना मिलते ही सेवराई तहसील क्षेत्र के दर्जनों अवैध अल्ट्रासाउंड केंद्र संचालक केंद्र बंद करके भाग गए। जिसके कारण उनकी जांच नहीं हुई पुन: भविष्य में ऐसे अल्ट्रासाउंड केंद्र पर अचानक छापा मारकर उनके अभिलेखों की और उनके रजिस्ट्रेशन की जांच की जाएगी किसी भी अल्ट्रासाउंड केंद्र पर रजिस्ट्रेशन का नवीनीकरण नहीं पाया गया। अल्ट्रासाउंड केंद्र पर उपस्थित केयरटेकर द्वारा बताया गया कि अल्ट्रासाउंड केंद्र के नवीनीकरण हेतु अभिलेख सीएमओ ऑफिस में जमा है। जबकि उसके द्वारा कोई पावती अथवा रशीद भी प्रस्तुत नहीं किया गया। किए गए जांच की रिपोर्ट विस्तृत रूप से जिलाधिकारी महोदय को भेजी जाएगी तथा आगे भी अवैध रूप से संचालित अल्ट्रासाउंड केंद्र एवं झोलाछाप डॉक्टरों के के विरुद्ध कार्यवाही चलती रहेगी।सीएचसी प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ धनंजय आनंद ने बताया कि लगातार मिल रही शिकायत व जिलाधिकारी के निर्देश पर क्षेत्र में संचालित हो रहे अल्ट्रासाउंड केंद्र का औचक जांच अभियान के तहत किया गया। दर्जनभर केंद्र की जांच पड़ताल में दिलदारनगर स्थित पापुलर डायग्नोसिस सेंटर संचालक के द्वारा कोई दस्तावेज प्रस्तुत न किए जाने पर कार्रवाई करते हुए उपजिलाधिकारी द्वारा उसे सीज किया गया एवं रिपोर्ट शासन को भेज दी गई है।


Izhar

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?