विधायक ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिलकर जन समस्याओं को लेकर किया चर्चा

By: Sivprkash Pandey
Jun 23, 2024
28

गाजीपुर : उत्तर प्रदेश सरकार में सहयोगी पार्टी सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के जखनिया से विधायक बेदी राम अपने विधानसभा क्षेत्र जखनिया के विकास के लिए शनिवार की शाम को प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिलकर जन समस्याओं को अंकित करते हुए चर्चा किया। इस संबंध में विधायक बेदी राम ने बताया कि जनपद गाज़ीपुर में हमारा जखनिया विधानसभा सुविधाओं से पिछड़ा हुआ है जिसमें मुख्य रुप से मनिहारी मोड़ से जखनियां फद्दूपुर मार्ग जो पुरे विधानसभा में एक मात्र ऐसा मार्ग है जिससे क्षेत्र के ब्लॉक, ग्राम न्यायालय सिद्धपीठ हथियाराम मठ, भूड़कुड़ा मठ, सहित जखनियां तहसील जाने वाला मार्ग है जिसके लिए कई बार शासन को स्टीमेट बनाकर भेजा गया पर कोई ध्यान नहीं दिया गया जिस पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने पहल करने का आश्वासन भी दिया। विधायक बेदी राम ने क्षेत्र में सामूदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर डाक्टर की कमी , बिजली के पोल, जर्जर तार बांस बल्ली के सहारे लटक रहे बिजली के तार, पशु हॉस्पिटल पर डाक्टर की कमी, सूखे नहरों को चिन्हित कर किसानों की समस्याओं को दूर करने के लिए प्रतिलिपि से अवगत कराया। और कहा की जनता ने विश्वास जताया है तो हम अपने फर्ज से कदाची ढिलाई नहीं बरतेंगे।


Sivprkash Pandey

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?