शौच से लौट रहे युवक की गोली मारकर हत्या

By: Vivek kumar singh
Jun 24, 2024
376

सेवराई/गाजीपुर  : तहसील के गहमर थाना अंतर्गत पथरा गदाईपुर गांव में रविवार की शाम करीब 7:00 बजे शौच से लौट रहे एक युवक की गोली मारकर हत्या होने से पूरे गांव में कोहराम मच गया। घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची गहमर कोतवाली पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मर्चरी हाउस गाजीपुर भिजवा दिया। उधर ग्रामीणों ने गांव के ही तीन सगे भाइयों पर हत्या का आरोप लगाते हुए हत्यारो को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने की मांग किया है।

जानकारी अनुसार पथरा गदाईपुर गांव निवासी उपेंद्र यादव 40 वर्ष पुत्र रामाशंकर यादव रविवार की शाम करीब 7:00 के लिए गए हुए थे वह उधर से लौट रहे थे कि रास्ते में ही गांव के ही दूसरी बिरादरी के तीन सगे भाइयों ने उन्हें घेर लिया और कनपटी पर सटाकर अवैध तमंचे से ताबड़तोड़ गोली मार दी घटना के बाद तीनों आरोपी मौके से फरार हो गए। गोली की आवाज सुनकर मौके पर लोगों लोगों की भीड़ जुट गई। घटना की सूचना पुलिस को दिया गया। मौके पर पहुंचे पुलिस ने आनन फानन में गोली से घायल हुए युवक को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भदौरा ले आए जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घाट की जानकारी होते ही पारिवारिक जन्म सहित पूरे गांव में कोहरा मच गया देखते ही देखते सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर लोगों की भारी भीड़ इकट्ठा हो गई। मृतक के परिजनों ने गांव के ही दूसरे बिरादरी के तीन सगे भाइयों के खिलाफ हत्या का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की है।इस बाबत गहमर कोतवाल अशोक कुमार मिश्रा ने बताया कि मामला संज्ञान में आया है अभी पीड़ित पक्ष के द्वारा कोई तहरीर नहीं मिली है। शव को कब्जे में लेकर मर्चरी हाउस गाजीपुर भिजवाया गया है। अन्य विधिक कार्रवाई की जा रही है।


Vivek kumar singh

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?