जन स्वाभिमान दिवस के रूप में मनाई गई डॉ सोनेलल पटेल की जयंती

By: Khabre Aaj Bhi
Jul 03, 2022
222

By सुरेन्द्र सरोज

नवीमुम्बई : अपना दल (एस) महाराष्ट्र कार्यालय में पार्टी के संस्थापक डॉ सोनेलाल पटेल की जयंती जन स्वाभिमान दिवस के रूप में मनायी गयी । महाराष्ट के प्रभारी महेंद्र वर्मा ने डॉ सोनेलल पटेल की तस्वीर पर पुष्प हार अर्पित किया । आयोजित कार्यक्रम में अपने विचार व्यक्त करते हए महेंद्र वर्मा ने कहा कि डॉ सोनेलाल पटेल ने किसानों , श्रमिकों तथा दलितों व पिछडो के लिए जो काम किया है वह प्रेरणा दायक है उससे समाज को सीख लेने की जरूरत है ।

महेंद्र वर्मा ने कहा कि सोनेलाल पटेल ने अपने समाज को जिस तरह से एकजुट किया है आज उसी वजह से सरकार को पिछड़ों के लिए कार्य करना पड़ रहा है । उन्होंने कहा कि उनकी पुत्री अनुप्रिया पटेल उनकी विरासत को संभालने का काम कर रहीं साथ ही उनके विचारों को आगे बढ़ाते हुए पिछड़ों वंचितों की समस्याओं को दूर करने का काम कर रहीं है । उनके प्रयासों से ही केंद्र सरकार ने पिछड़ा मंत्रालय का गठन किया है । इस कार्यक्रम में नवी मुम्बई अपना दल के अध्यक्ष आशीष गोस्वामी ने भी अपने विचार व्यक्त किए ।


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?