जौनपुर का लाल बना यूनिवर्सिटी आफ टोक्यो,में प्रोफ़ेसर बधाई देने वालों ने कहा जौनपुर के लिए गर्व की बात है

By: Khabre Aaj Bhi
Jun 28, 2022
341

By : मो 0 हारुन

जौनपुर : नगर के बलुवाघाट निवासी रज़ा डीएम(शिया) इंटर कॉलेज के पूर्व प्रवक्ता मोहम्मद जमा के बड़े पुत्र मोहम्मद मोईद का चयन युनिवर्सिटी ऑफ टोक्यो,जापान /विषय भौतिक विज्ञान में अस्सिटेंट प्रोफेसर पद पर हुआ है। खबर को ज्ञात होते ही बधाइयां मिलना शूरु हो गई लोगों ने कहा की जौनपुर के लिए गर्व की बात है। 

इनकी प्रारंभिक शिक्षा के मॉडल चिल्ड्रन एकेडमी मखदूम-शाह-अढ़न में हुई , कक्षा 6 से इंटरमीडिएट तक की शिक्षा नेहरू बालेद्यान इंटर कॉलेज जौनपुर में हुई। सन् 2008 में हाईस्कूल में जनपद में पहला स्थान एवं प्रदेश में छठा स्थान प्राप्त किया एवंम इंटरमीडिएट में कॉलेज में प्रथम स्थान प्राप्त किया पहले ही प्रयास में बनारस हिंदू विश्वविद्यालय में बीएससी का प्रवेश पाकर शिक्षा ग्रहण किया एवंम बीएससी में अंतिम वर्ष में प्रथम स्थान प्राप्त किया था गोल्ड मेडल से सम्मानित हुए एवंम बीएचयू से ही भौतिक विज्ञान से एमएससी कि शिक्षा प्राप्त करके पुनः गोल्ड मेडल से सम्मानित किए गए एमएससी के अंतिम वर्ष में ही उन्होंने यूजीसी के तहत जेआरएफ परीक्षा मे देश में 55वीं रैंक प्राप्त डॉ मोईद खान ने अपने चयन के लिए गाइड प्रोफेसर प्रर्बल मैत्री एवं अपने माता-पिता एवं परिवार के समस्त सदस्यों के आशिर्वाद नतीजा बताया जिसके द्वारा यह सफलता प्राप्त हुई है। इस सुनहरे पल पर स्वर्गीय दादा,दादी नेता अब्बा,चाचा,बड़ी अम्मी को याद किया । डॉ मोईद ने कहा हमेशा शोध शिक्षण में निरंतर प्रयास जारी रहेगा एवंम भौतिक विज्ञान को एक नई ऊंचाई तक पहुंचाने का संकल्प भी पूरा किया जाएगा एवंम भारत को भौतिकी क्षेत्र में विश्व पटल पर नई पहचान देने के लिए सदैव समर्पित रहूंगा।


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?