प्रदेश कांग्रेस कमेटी के आह्वान पर जिला मुख्यालय पर कांग्रेसी के कार्यकर्ताओं का सत्याग्रह

By: Khabre Aaj Bhi
Jun 27, 2022
246


By : मो0 हारून

जौनपुर : कांग्रेस कार्यकर्ताओ द्वारा अग्निपथ योजना के विरोध में पुरे जिले में विधानसभा वार सत्याग्रह किया गया हाल में ही घोषित अग्निपथ योजना से सशस्त्र बलों की लम्बे समय से चली आ रही परम्पराओ और लोकाचार को नष्ट करने और और उसके मनोबल का अवमूल्यन करने के कारण पुरे देश में व्यापक गुस्सा और विरोध हो रहा है! केंद्र सरकार द्वारा बिना किसी व्यापक परामर्श के इस गलत नीति को जिस तरह से थोपा गया है उससे बड़ी संख्या में युवक नाराज है जो सशस्त्र बलों में शामिल होने का सपना देख रहे थे भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस ने हमारे राष्ट्रीय हितो की रक्षा के लिए लड़ने की अपनी गौरवपूर्ण विरासत को लेकर पहले दिन से ही इस योजना का विरोध किया है! इसी क्रम में जौनपुर मुख्यालय पर जिलाध्यक्ष फैसल हसन तबरेज़ की अगुवाई में दर्जनों कांग्रेसी अंबेडकर तिराहा स्थित भीम राव अंबेडकर जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण करके परिसर में ही सत्याग्रह पर बैठ गए और घंटो रामधुन गई तत्पश्चात सिटी मजिस्ट्रेट को ज्ञापन सौपकर सत्याग्रह समाप्त किया गया!इस अवसर पर प्रदेश महासचिव धर्मेंद्र निषाद, राकेश सिंह डब्बू, नीरज राय, आज़म ज़ैदी, अजय सोनकर, उस्मान अली, तौकीर खान दिल्लू, देवराज पाण्डेय,  शशांक राय अंकित, आदि मौजूद रहे!


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?