मेमो ट्रेन के परिचालन हेतु युवा व्यापार मंडल ने डीआरएम को संबोधित ज्ञापन सौंपा स्टेशन प्रबन्धक को

By: Khabre Aaj Bhi
Jun 25, 2022
145

दिलदारनगर : (गाजीपुर ) उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल के सेवराई तहसील प्रभारी दिनेश अकेला के नेतृत्व में युवा उद्योग व्यापार मंडल का एक प्रतिनिधि मंडल स्टेशन प्रबन्धक नफीस खां से मिला और उनके द्वारा मंडल रेल प्रबंधक पूर्व मध्य रेलवे दानापुर को एक मांग पत्र सौंपा गया। मांग पत्र में व्यापारियों ने अवगत कराया कि दिलदारनगर ताड़ीघाट पैसेंजर ट्रेन को सोनवल के पास 25 सौ मीटर लाइन के डिस्मेंटलिंग और उच्चीकरण के लिए मेगा ब्लॉक के लिए निर्धारित अवधि 58 दिन लिया गया था और दिलदारनगर ताड़ीघाट पैसेंजर ट्रेन को बंद कर दिया गया था लेकिन विभागीय अधिकारियों की लापरवाही के कारण निर्धारित अवधि बीतने के बाद भी कार्य पूरा नहीं हो पाया है।

जिसके कारण मेमू ट्रेन का परिचालन शुरू नहीं हो पाया मेमू ट्रैन शुरू न होने के कारण क्षेत्रवासियों को जिला मुख्यालय एवं क्षेत्रीय बाजारों से अपने जरूरतों का सामान नहीं खरीद पाते हैं आम जनता का आवागमन बाजारों से भंग हो गया है।जिसके कारण दिलदारनगर के बाजार में व्यापारियों का व्यवसाय प्रभावित है और उनके सामने आर्थिक संकट खड़ा हो गया है व्यापारियों ने मंडल रेल प्रबंधक से अविलंब कार्य में तेजी लाने और दिलदारनगर ताड़ीघाट पैसेंजर ट्रेन को समयानुसार अबिलम्ब सुचारू रूप से चलाने की मांग की गयी। जिस दौरान प्रतिनिधिमंडल में युवा उद्योग व्यापार मंडल के अध्यक्ष मुन्ना रौनियार , उपाध्यक्ष असलम अली ,महावीर जायसवाल, गुड्डू गुप्ता ,अरविंद जायसवाल ,राजेश कुमार ओझा ,अमिताभ सक्सेना इत्यादि व्यापारी शामिल थे"


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?