नाली विवाद को लेकर दो पक्ष आपस में भीड़े,बुजुर्ग व्यक्ति मौत

By: Khabre Aaj Bhi
Jun 12, 2022
295

जमानिया : (गाजीपुर ) कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम बघारी में नाली विवाद को लेकर दो पक्ष आपस में भीड़ गये जिसमें एक पक्ष के एक बुजुर्ग व्यक्ति जिसकी उम्र लगभग 70 वर्ष है, को ईट, पत्थर से चोट लगने के कारण मौत हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले पोस्टमार्टम के लिए भेंज दिया है।

घटना के तुरंत बाद मौके पर एसपी रामबदन सिंह, सीओ हीतेन्द्र कृष्ण ,कोतवाल वंदना सिंह सर्कल की फोर्स संग मौके पर पहुच कर  घटना स्थल का निरीक्षण किया तथा पीड़ित परिवार से घटना के संबंध में जानकारी ली। अभियुक्तों की शीघ्र गिरफ्तारी के लिए संबंधित को निर्देशित किया गया।पुलिस अधीक्षक रामबदन सिंह ने बताया कि जमानियां कोतवाली अन्तर्गत बघरी गांव निवासी रामबचन कुश्वाहा (70) और उनके पट्टीदार रामाशंकर के बीच ली निर्माण को लेकर विवाद काफी दिनों से चल रहा था। शनिवार की देर रात रामाशंकर नाली का निर्माण करा रहे थे। इसकी जानकारी होते ही रामबचन मौके पर पहुंचे और नाली निर्माण का विरोध किया। एसपी ने बताया कि दोनों पक्षों में हो रही नोकझोंक मारपीट में बदल गई। जिसमें रामबचन कुश्वाहा गम्भीर रूप से घायल हो गये। जिसके तुरंत बाद उन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल ले जाया गया, जहाँ इलाज के दौरान देर रात्रि करीब बारह बजे उनकी मौत हो गई। कोतवाल वंदना सिंह ने बताया कि मृतक के बेटे के तहरीर के आधार पर दस लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।



Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?