ट्रेन के आगे कूदकर युवक ने की आत्महत्या ,

By: Khabre Aaj Bhi
May 25, 2022
242

दिलदारनगर : (गाजीपुर ) स्थानीय  रेलवे प्लेटफार्म पर बुधवार को एक युवक ने ट्रेन के आगे कूदकर की आत्महत्या। सूचना पर पहुंची जीआरपी पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की विधिक कार्रवाई में जुट गई। 

प्रायः की भांति बुधवार को पंडित दीनदयाल उपाध्याय दानापुर रेल खंड के दिलदारनगर रेलवे स्टेशन पर ट्रेनों रुकना यात्रियों का चढ़ना उतरना लगा हुआ था। तभी स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 3 पर अप सीमांचल एक्सप्रेस ठहरती है और जब ट्रेन खुलती है तो अप लूप लाइन के प्लेटफार्म नंबर 4 पर बैठा पीली टी शर्ट, काला पैंट और पैरों में नीले रंग का हवाई चप्पल पहने लगभग 32 वर्षीय युवक अचानक उठता है और तेजी से प्लेटफार्म नंबर 3 से चलती ट्रेन की ओर लपकता है। युवक के खौफनाक इरादे को भांपकर एक युवक दौड़कर उसे पकड़ने की कोशिश तो करता है किंतु आत्महत्या का जुनूनी युवक चलती ट्रेन की पटरी के अंदर घुस जाता है और ट्रेन के पहिए की जद में आने से कमर के आघे हिस्से सहित दायां पैर कटकर अलग हो जाता है। इस अप्रत्याशित घटना से भौचक लोगों की भीड़ इकट्ठा हो जाती है और लोगों में कयासबाजी का दौर शुरू हो जाता है। घटना की जानकारी कार्यरत स्टेशन मास्टर को मिलने पर इसकी जानकारी मेमो के द्वारा जीआरपी चौकी को दी जाती है तो जीआरपी चौकी निरीक्षक प्रवेश कुमार सिंह युवक के शव को सहयोगियों के कब्जे में लेकर शिनाख्त के प्रयास में जुट जाते हैं। किंतु लाख कवायद के बाद भी मृत युवक कौन था और कहां का था ज्ञात नहीं हो सका।

इस संबंध में पूछे जाने पर जीआरपी चौकी प्रभारी निरीक्षक प्रवेश कुमार सिंह ने बताया कि पंचनामा भरकर युवक के शव को फिलहाल शिनाख्त के लिए रखा गया है। मृतक के पास से कोई ऐसी चीज भी बरामद नहीं हुई कि जिसके आधार पर उसकी पहचान हो सके।


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?