बाजार में लगे हैडपंप और फ्रीजर खराब, बंद बोतल खरीद कर पीने के लिए लोग मजबूर

By: Khabre Aaj Bhi
May 23, 2022
210


दिलदारनगर : (गाजीपुर) जहां चारों तरफ भीषण गर्मी के चलते लोगों का जनजीवन अस्त व्यस्त है। एक तरफ आसमान से आग के गोले बरसने जैसी गर्मी हो रही है। वही दिलदारनगर बाजार में जमा मस्जिद के सामने लगा फ्रीजर अपने आप में आसु बहा रहा हैं।दिलदारनगर बाजार मुस्लिम बहुल क्षेत्र होने के साथ-साथ आसपास के दर्जनों गांव का मुख्य बाजार है जहां रोजाना हजारों लोग बाजार करने के लिए आते हैं ।जिन्हें प्यास लगने पर इधर-उधर भटकना पड़ता है। लोगों ने इस बाबत चेयरमैन से कई बार शिकायत की लेकिन मामला जस का तस पड़ा हुआ है। दिलदारनगर बजार के स्थानीय लोगों ने बताया कि चेयरमैन साहब का यहां पर हिटलरी शासन चलता है। वही क्षेत्र में लगे दर्जनों हैंडपंप भी खराब पड़ा हुआ है। दो साल से  फ्रीजर खराब पड़ा हुआ है। लोगों ने बताया की इसकी शिकायत चेयरमैन और अधिशासी अधिकारी से लिखित किया गया। इसके बावजूद भी आज तक ठीक नहीं किया गया। इस बाबत चेयरमैन अविनाश जयसवाल से संपर्क  किया गया तो उनका फोन नहीं उठा। अधिशासी अधिकारी मनोज पाण्डेय ने बताया कि तीन चार महीने से फ्रीजर खराब पड़ा हुआ है। संबंधित उच्च अधिकारियों को मामले से अवगत कराया गया है जल्द ही समस्या से निजात दिलाई जाएगी। ऐसे में नगर पंचायत क्षेत्र में लगाए गए दर्जनों हैंडपंप और  फ्रिजर खराब होने की दशा में उन्हें पेयजल के लिए काफी तरसना पड़ता है लोगों को मजबूरी बस बंद बोतल खरीद कर पीने के लिए मजबूर होना पड़ता है। ग्रामीण दीपक कुमार, संजय गुप्ता, विकास , शिव कुमार, हुमेल खान, जमालू खान, मेराज खान ,रमाशकर पांडेय, तोफीक अहमद,सत कुमार जयसवाल, मोहम्मद ताजीम,जयराम यादव,चंदन कुमार गुप्ता आदि ने बताया कि पेयजल के लिए कई बार अधिशासी अधिकारी एवं चेयरमैन से शिकायत किया गया है । लेकिन संबंधित जिम्मेदारों के द्वारा उदासीनता के कारण लोगों को तपती दोपहरी और भीषण गर्मी में भी पेयजल के लिए काफी जद्दोजहद करनी पड़ रही है। जिससे हीट स्ट्रोक की आशंका ज्यादा बढ़ गई है। लोगों ने जल्द से जल्द फ्रिजर  एवं क्षेत्र में लगे दर्जनों हैंडपंप को मरम्मत कराकर पेयजल सुविधा बहाल करने की मांग की हैं।


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?