राशन कार्डधारकों के सामने एक नई मुसीबत,पांच किलोमिटर दूर राशन का उठान पड़ रहा हैं भारी

By: Khabre Aaj Bhi
May 23, 2022
434


दिलदारनगर : (गाजीपुर) ग्राम सभा पलिया चिवटहां के राशन कार्डधारकों के सामने एक नई मुसीबत खड़ी हो गई है कि ग्रामसभा के लोगों को अपने गांव से पांच किलोमीटर दूर ग्रामसभा उसिया के कोटेदार के यहां से राशन का उठान करना पड़ रहा है।जिसको लेकर ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त है।इस मुसीबत की जड़ में जाएं तो ग्रामीणों के अनुसार गांव की कोटेदार रतनी देवी की लगभग चार माह पूर्व मृत्यु के पश्चात ग्राम सभा पलिया का कोटा ग्रामसभा उसिया के कोटेदार के साथ अटैच कर दिया गया है।जिसके कारण कार्डधारकों को राशन के उठान के लिए समय और पैसा बर्बाद करके ग्राम उसिया जाना पड़ रहा है।कार्डधारक देवमती देवी,रीता देवी,गुड्डू राजभर ने बताया कि हम लोग ग्राम सभा पलिया से उसिया राशन लेने के लिये आरहे है।पलिया और उसिया के बीच लगभग 5 किलो मीटर की दूरी है आने जाने में काफी परेशानी हो रही है।हम लोगो का राशन अपने ग्राम सभा पलिया में वितरण कराने की मांग कर रहे है।कांग्रेस पार्टी के प्रदेश सचिव अहमद शमसाद ने कहा कि ग्राम सभा पलिया के कोटेदार की मृत्यु हो जाने से ग्राम सभा उसियां में कोटे को अटैच किया है जिससे ग्राम सभा पलिया के लोगों को आने जाने में काफी परेशानी हो रही है। मैं शासन और संबंधित विभाग से कहना चाह रहे हैं कि तत्काल प्रभाव से उसी ग्राम में कोटे का आवंटन कर दिया जाए ताकि वहां के लोगों को कोई परेशानी ना हो। इस संबंध में खाद्य आपूर्ति अधिकारी सेवराई गोविंद सिंह ने बताया कि पलियां ग्राम सभा के कोटेदार की मृत्यु होने के कारण ग्रामसभा उसिया के कोटेदार के यहां अटैच किया गया था, किंतु कार्डधारकों की परेशानी को देखते हुए अगले माह से ग्रामसभा पलियां में राशन का वितरण कराया जायेगा।


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?