बुलडोजर का कहर जारी, पल भर ध्वस्त हुई 42 दुकाने, इलाके में हड़कंप

By: Khabre Aaj Bhi
May 21, 2022
639

By : मो, हारुन

जौनपुर : अतिक्रमण पर बुलडोजर की रफ्तार और तेज हो गया है। शनिवार को पीले पंजे का कहर जिला उद्योग केन्द्र की एक एकड़ की भूमि पर अवैध रूप से कब्जा करके बनायी गयी 42 दुकानो पर बरपा। जमीन की कीमत सात से आठ करोड़ रूपये बतायी जा रही है। बुलडोजर की गरजना से जहां पूरा इलाका दहल गया वही अन्य अवैध कब्जेदारो को हिलाकर रख दिया। जौनपुर-शाहगंज मेन रोड पर सरायखाजा थाना क्षेत्र के सिद्दीकपुर गांव में जिला उद्योग केन्द्र की एक एकड़ जमीन को करीब 25 वर्षो से कब्जा करके स्थानीय लोगो ने दुकान बनाकर अपना व्यापार करते चले आ रहे थे। विभाग ने कई बार इन दुकानदारो को नोटिस देकर जमीन खाली करने को कहा था लेकिन ये लोग जमीन को  खाली नही किया। शनिवार को ज्वाइंट मजिस्टेªट व एसडीएम सदर हिमांशू नागपाल भारी पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचकर जेसीबी मशीन के माध्यम से सभी दुकानों को ध्वस्त करा दिया। बुलडोजर चलने से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया।


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?