गोमती नदी पर बने पीपे पुल का गिरीश चंद यादव ने किया उद्घाटन

By: Khabre Aaj Bhi
May 15, 2022
382


By : मो, हारुन

जौनपुर :  गिरीश चंद यादव ने सिपाह अचला देवी घाट से मियांपुर तक गोमती नदी में बने प्लाटून सेतु (पीपे का पुल) का उद्घाटन किया।

जौनपुर उद्घाटन के बाद गिरीश चन्द्र यादव ने बताया कि यह प्लाटून सेतु सिपाह अचला देवी घाट के पास से मियांपुर तक बना है जिसकी लागत 57.29 लाख रुपये है यहां गोमती नदी पर प्लाटून सेतु (पीपे का पुल) बनने से शाहगंज, खेतासराय, मुफ्तीगंज, केराकत, चंदवक, गौराबादशाहपुर आदि जगह के लोगों को कलेक्ट्री कचहरी, दीवानी कचहरी आदि जगह जाने में सुविधा मिलेगी, दूरी भी कम हो जाएगी और जनता को जाम की समस्या से लोगो को निजात मिलेगी। राज्यमन्त्री स्वतन्त्र प्राभार ने कहा कि नगर क्षेत्र में कही और भी पीपे की पुल की आवश्यकता होगी तो उसके लिए प्रयास किया जाएगा। उन्होंने कहा इस पीपे के पुल दोनों तरफ के सड़को का भी मरम्मत शीघ्र कराया जाएगा


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?