65 वर्षीय अधेड़ लापता

By: Izhar
May 13, 2022
394

दिलदारनगर: (गाजीपुर) सेवराई तहसील क्षेत्र के बहुआरा गांव निवासी मोहम्मद जब्बार खान पुत्र स्व0 शमशुद्दीन खान  उम्र 65 वर्ष (गुरुवार) दोपहर अपने घर से लगभग 3 बजे  दिलदारनगर बाजार के लिए निकले थें‌। देर शाम तक घर वापस नहीं  आने पर  परिजनों ने उनकी तलाश की। लेकिन कुछ पता नहीं लग सका ‌। उनके परिजनों ने अपने रिशतेदारो से भी संपर्क कर जानकारी ली लेकिन वहा भी कुछ पता नहीं चल पाया। उनके पुत्र कलीम खान  ने बताया की कुछ लोगों ने बताया की कल शाम लगभग 5 बजे के करीब उन्हें दिलदारनगर बाजार में देखा गया था। पुत्र ने बताया कि कुछ दिनों से उनकी तबीयत खराब चल रहा हैं।

अगर किसी को कोई जानकारी या देखे  तो इस नंबर पर  संपर्क करें।मो0 कलीम खान नेता 7081566945 ,6392 297636 आप सभी लोगों से निवेदन हैं कि आप हमारी मदद करे।और इसे इसको ज्यादा से ज्यादा शेयर करें।


Izhar

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?