To view this video please enable JavaScript, and consider upgrading to a web browser that supports HTML5 video
By : सुरेन्द्र सरोज
नवी मुंबई : सोमवार 9 मई शाम 5 बजे से वाशी के शबरी होटल चौक पर भीम जयंती के अवसर पर सुरेखा जाधव और पार्टी द्वारा भीम गीत का जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया. पनवेल नगर निगम के उप महापौर भाई जगदीश गायकवाड़ को नवी मुंबई जिलाध्यक्ष सिदराम ओहाल की अध्यक्षता में मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित किया गया था। कार्यक्रम का शुभारंभ महापुरुषों की प्रतिमाओं पर माल्यार्पण किया गया। नवी मुंबई के सभी बहुजन समाज ने आने वाली पीढ़ी से अपील की कि वे बाबासाहेब के कहे अनुसार शासक समुदाय को उच्च शिक्षा देकर सरकार और प्रशासन में उच्च अधिकारी बनें। उन्होंने रिपब्लिकन पार्टी की ओर से सभी पदाधिकारियों और उपस्थित लोगों को जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं। ्रिपब्लिकन सेना के जिला प्रमुख खजमिया पटेल, प्रकाश वानखड़े, आरपीआई सुधारक महाराष्ट्र के प्रदेश अध्यक्ष सिद्धार्थ जाधव के साथ आरपीआई मराठा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष बालासाहेब मिर्जे, महिला जिला अध्यक्ष शिलाताई बोधड़े, सचिव रमेश बोडडे, जुईनगर नगर मंडल प्रमुख बाबा माने, ऐरोली विधानसभा अध्यक्ष अधिवक्ता यशपाल ओहोल पूर्व भाजपा पार्षद विजय वालुंज, कांग्रेस नवी मुंबई महासचिव बालकृष्ण बेली, युवा नेता वाशी तालुका अध्यक्ष सचिन नाइक ,इस मौके पर उपाध्यक्ष धनंजय शिंदे, अखिल भारतीय सेना जिलाध्यक्ष मनोज परदेशी, नितेश चावला, सुनील गुप्ता समेत अन्य स्थानीय कार्यकर्ता व महिला पदाधिकारी बड़ी संख्या में मौजूद थे. इस अवसर पर गणमान्य व्यक्तियों को शॉल और गुलदस्ते देकर सम्मानित किया गया।
Reporter - Khabre Aaj Bhi
0 followers
0 Subscribers