काशीराम हवास में कमरा एलाट करा कर महीनों गायब रहने वालों को कराया जाएगा खाली: हिमांशु नागपाल

By: Khabre Aaj Bhi
May 10, 2022
316

 By : मो, हारून

जौनपुर : करंजाकला , सरायख्वाजा थाना क्षेत्र के सिद्दीकपुर स्थित कांशीराम शहरी आवास में कमरा अपने नाम से एलाट कराकर वर्षों से गायब रहने वाले लोगों को चिन्हित कर खाली कराया जाएगा। और उनके स्थान पर दूसरे लोगों को रहने की व्यवस्था की जाएगी।इसके लिए मंगलवार को जिला प्रशासन की टीम ने भारी पुलिस बल के साथ आवास का भौतिक सत्यापन किया। इस दौरान काशी राम शहरी आवास में काफी अफरातफरी का माहौल रहा।बता दें कि कांशीराम आवास में काफी संख्या में लोग कमरा एलाट करा कर रहे हैं,वहीं कुछ लोगों ने कमरा एलाट करा कर दूसरे लोगों को किराए पर दे रखा है। कुछ लोग कमरा बंद कर महीनों, वर्षों से गायब हैं।ऐसे लोगों को जिला प्रशासन द्वारा चिन्हित किया जा रहा है। इसके लिए मंगलवार को जिला व पुलिस प्रशासन की टीम ब्लॉक कर्मियों के साथ कांशीराम शहरी आवास पर रहने वाले लोगों के भौतिक सत्यापन के लिए पहुंची।जिनके नाम से एक कमरा एलाट था उन्हें पुकारा जाने लगा काफी लोग गायब मिले।जिन लोगों के नाम पर आवास में कमरा बुक था उनके स्थान पर दूसरे लोग रह रहे हैं। जिसको लेकर जिला प्रशासन काफी गंभीर है। फर्जी लोगों को शीघ्र चिन्हित कर उनके स्थान पर जरूरतमंदों को कमरा दिया जाएगा। जांच पड़ताल के दौरान कॉलोनी वासियों में हड़कंप मची रही।इस दौरान भारी संख्या में पुलिस फोर्स तैनात रही। एसडीएम हिमांशु नागपाल ने बताया कि जो लोग कमरा बन्द पाया गया और जो लोग अपने नाम आवास में कमरा बुक करके दुसरे को भाड़े पर दीए है उन्हे चिन्हित कर खाली कराया जायेगा


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?