नवाब युसुफ रोड चांद मेडिकल के सामने जर्जर माकान का बारजा अचानक गिर एक व्यक्ति घायल

By: Khabre Aaj Bhi
May 10, 2022
462


By : मो, हारुन

जौनपुर  : नगर थाना कोतवाली अंतर्गत क्षेत्र स्थित ख्वाजगीटोला का एक पूराना व जर्जर भवन का एक हिस्सा अचानक भरभरा कर उस वक्त अचानक गिरा जब एक मजदूर उक्त जर्जर भवन के नीचे बैठा था, जिसे किसी ऐसे व्यक्ति का इंतजार था जो उसे अपने यहां दिहाड़ी पर काम कराने के लिए अपने साथ लेकर जाता जिसके बदले उसे उसकी मजदूरी मिलती, लेकिन उसे क्या पता था कि आज उसके घर चूल्हा नहीं जलेगा बल्कि वह उक्त जर्जर भवन के चपेट में आने वाला है, आपको बताते चले की ख्वाजगीटोला में आज तड़के एक पूराने जर्जर भवन का बारजा भरभरा कर अचानक सड़क पर आ गिरा, उक्त जर्जर भवन के नीचे बैठा एक अज्ञात मजदूर मकान के धराशाही बारजे के चपेट में आ गया जो गंभीर रूप से घायल हो गया जिसे स्थानीय लोगों द्वारा उसकी नाजुक स्थिति देखते हुए आनन फानन में पहुँचाया गया जिला अस्पताल जहाँ उक्त घायल मजदूर का चल रहा इलाज, बता दें कि नगर क्षेत्र के ख्वाजगीटोला का उक्त जर्जर भवन जिसका एक हिस्सा आज तड़के गिर गया जिसके चपेट में एक मजदूर आया जो घायल हो गया, इतने व्यस्ततम क्षेत्र में यदि उक्त जर्जर भवन सुबह 10 बजे के तकरीबन गिरता तो न जाने कितना बड़ा हादसा होता यह गलीमत थी की वह जर्जर भवन तड़के गिरा जिस दौरान सभी दुकानें बंद थी नहीं तो कितना बड़ा हादसा होता इसका अनुमान नहीं लगाया जा सकता हैं।


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?