To view this video please enable JavaScript, and consider upgrading to a web browser that supports HTML5 video
By : मो, हारुन
जौनपुर : शाही ईदगाह में 30 दिन के पूरे रोजा मुक्कमल होने की खुशी पर ईद की नमाज अदा की गई पिछले 2 साल से कोरोना की गाइड लाइन के कारण शाही ईदगाह में ईद की नमाज नहीं हो सकी थी वही इस साल जौनपुर के शाही इमाम हजरत मौलाना जफर अहमद साहब के इंतकाल के बाद उनकी गैरमौजूदगी में ईद की नमाज हजरत मौलाना अब्दुल जाहिर खुसैमा ने अदा कराई।
अपनी तकदीर में हजरत मौलाना ने बताया कि 30 दिन का रोजा हमको यह सिखाता है कि हम वर्ष भर अपने नेक कामों पर अमल करते हुए अपनी जिंदगी को सहीं राह पर गुजारे हैं, और जो रास्ता अल्लाह के रसूल ने बताया है उसी रास्ते पर कामयाबी है।वही ईद के मौके पर शाही ईदगाह में नमाजियों की तादाद काफी ज्यादा रही पूरी ईदगाह खचाखच भरी रही वहीं कुछ लोग जगह न मिलने पर आवाम ने यतीम खाने के प्रांगण में भी नमाज अदा की। नमाज संपन्न होने पर शाही ईदगाह कमेटी ने आए हुए तमाम लोगों का शुक्रिया अदा किया, वही जिला प्रशासन भी देर रात से ईदगाह पर ही मुस्तैद रहा, नमाज संपन्न होने पर सभी लोगों ने राहत की सांस ली वही कमेटी की तरफ से लगाए गए पंडाल में कौमी यकजहती का परिचय देते हुए अमन पसंद लोगों ने एक दूसरे से गले मिलकर सभी को ईद की मुबारकबाद दी।
Reporter - Khabre Aaj Bhi
0 followers
0 Subscribers